Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
Jaipur Clash: पथराव में फंस गईं थीं वनस्थली विद्यापीठ की 20-25 लड़कियां, भीड़ को बस की ओर बढ़ते देख चालक ने ऐसे बचाई जान | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: NewsRajasthan News

Jaipur Clash: पथराव में फंस गईं थीं वनस्थली विद्यापीठ की 20-25 लड़कियां, भीड़ को बस की ओर बढ़ते देख चालक ने ऐसे बचाई जान

जयपुर। सोमवार को जयपुर की दिल्ली रोड पर दो पक्षों ( Communal Violence in Jaipur ) में हुए जमकर पथराव और तनाव के दौरान कई लोग घायल हो गए। कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और कई वाहनों को आग के हलावे कर दिया साथ ही कई वाहनों पर हमला ( Communal Clash ) कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। उग्र भीड़ हाथों में सरिए, डंडें लेकर दिल्ली रोड से गुजरने वाले वाहनों पर पत्थरबाजी ( Stone Pelting ) कर रही थी और लोगों के साथ मारपीट ( Jaipur Communal Tension ) कर रही थी। उग्र भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया लेकिन जब स्थिति काबू में नहीं आई तो आंसू गैस के लगभग सौ गोले दागने पड़े। ऐसे दहाशतभरे माहौल में वनस्थली विद्यापीठ की कई लड़कियां वहां फंस गई और उनकी जान सांसत में आ गई।
 
भीड़ बस की ओर बढऩे लगी, चालक ने दौड़ा दी बसपथराव में फंसी बस के परिचालक जितेन्द्र सिंह ने पत्रिका को बताया कि नौ बजे बस लेकर रामपुरा यूपी के लिए रवाना हुए। करीब 9.40 बजे ईदगाह के पास भारी भीड़ थी। लोग बस को आगे नहीं जाने दे रहे थे। सडक़ के साइड में बस को रोक लिया। बस में वनस्थली विद्यापीठ की 20-25 लड़कियां थी। इसलिए बस में ही बैठे रहना उचित समझा। पथराव शुरू हुआ, भीड़ बस की ओर बढऩे लगी। ऐसे में चालक को इशारा दे बस को दौड़ाया। करीब डेढ़ किमी आगे जाकर बस रोकी और यात्रियों की कुशलक्षेप पूछी।
 सुलगते जयपुर में धारा-144! पुलिस ने फिर छोड़े आंसू गैस के सौ से अधिक गोले, कई घायल और कई वाहन क्षतिग्रस्त
 
देर रात तक कर्फ्यू लगने की फैलती रही अफवाहगंागापोल और दशहराकोठी इलाके में पत्थरबाजी की घटना के बाद पूरे शहर में एक बार कर्फ्यू लगने की अफवाह फैल गई। कई लोगों ने के ‘पत्रिका ’ के दफ्तार में भी फोन कर सही स्थिति की जानकारी ली। हालांकि पुलिस ने रात 12 बजे तक हालात पर पूरी तरह से काबू कर लेने का दावा किया। इसबीच कफ्र्यू नहीं लगने की जानकारी मिलने पर लोगों ने भी राहत की सांस ली। एडिशनल कमिश्नर द्वितीय अजय पाल लांबा पुलिस दल-बल के साथ रावलजी का बाजर में देर रात तक डटे रहे। देर रात पुलिस की साइबर सेल अफवाह फैलाने वालों की धर पकड़ मे जुटी हुई है।
 
राजस्थान में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, 40 से 45 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है हवाएं, लोगों को किया अलर्टदशहरा कोठी में भी पथराव, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा रावलजी का बाजार में पथराव कम होता इससे पहले दशहरा कोठी की ओर से पथराव की सूचना आ गई। पुलिस ने घरों के बाहर खड़े लोगों को घर में जाने की अपील की। कई जगह हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया। पथराव में घायल हुए राज वीरेंद्र ने बताया कि युवकों के विवाद में किसी ने पथराव शुरू कर दिया। दशहरा कोठी की ओर स्थिति बिगडऩे से पहले ही पुलिस ने सम्भाल लिया।

Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago