Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
Heavy rain in ajmer: अजमेर के पानी से मारवाड़ को मिला जीवनदान | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: NewsRajasthan News

Heavy rain in ajmer: अजमेर के पानी से मारवाड़ को मिला जीवनदान

रक्तिम तिवारी/अजमेर
लगातार ताबड़तोड़ बरसने वाली घटाओं ने रविवार को कुछ ब्रेक लगाए। अलबत्ता अजमेर (ajmer) के पानी से मारवाड़ (marwar) के कई तालाब, बांध को जीवनदान मिल गया है। अजमेर की बदौलत ही मारवाड़ के कई इलाकों में पानी (rain water) पहुंच पाया है।
अजमेर के आनासागर झील (anasagar lake )में बांडी नदी (bandi river) उफनती हुई पानी पहुंचाती है। आनासागर से उफनता पानी एस्केप चैनल से होता हुआ खानपुरा तालाब से पीसांगन और गोविंदगढ़ पहुंचता है। यहां से पानी मारवाड़ (marwar) का रुख करता है। पिछले तीन दिन तक हुई झमाझम बरसात (heavy rain in ajmer) से ऐसा ही कुछ हाल हुआ। इंद्रदेव ने बिलाड़ा के जसवंतसागर बांध (jaswant sagar) की झोली भर दी। इसमें सबसे ज्यादा योगदान अजमेर का रहा। आनासागर का पानी उफनता-उफनता मारवाड़ तक पहुंच गया। आगे यह पानी बाडमेर (barmer) और अन्य जिलों तक पहुंच चुका है।
read more: Bisalpur dam: 315 का आंकड़ा छूने की तैयारी में बीसलपुर बांध
यूं पहुंचा आनासागर का पानी
आनासागर का पानी आने से पीसांगन-बुधवाड़ा में सागरमती नदी (sagramati river) में घोड़ा वाला मार्ग टूट गया है। यहां नूरियावास, दांतड़ा संपर्क सडक़ पर भी बहाव तेज है। हनवंतपुरा गांव में एनिकट छलक पड़ा। रामपुरा डाबला में खेजड़ा नाडी की चादर चल रही है। यही पानी आगे बढ़ता हुआ पाली (pali), जोधपुर (jodhpur) और बाडमेर (barmer)-जालौर (jalore)-सिरोही (sirohi) तक पहुंच चुका है।
read more: अजमेर: जूनिया और पुष्कर में बाढ़ के हालात, डूबने से दो की मौत, खोले आनासागर चैनल के दो चैनल गेट
बांडी नदी है प्रमुख स्त्रोतनाग पहाड़-अरावली (aravalli) से निकलने वाली बांडी नदी (bandi river) दरअसल कई जिलों को संजीवनी (water increase) देती है। यह अजमेर से होते हुए नागौर (nagaur) जिले के कुछ हिस्से छूती हुई पाली,जोधपुर और आगे तक जाती है। कहीं-कहीं थार रेगिस्तान (thar desert) के अंदरूनी इलाकों (अब लुप्त) से होते हुए इसे पाकिस्तान (pakistan) तक जाना भी बताया गया है।
read more: Heavy rain in ajmer: जूनिया और पुष्कर में बाढ़ के हालात
अजमेर के जलाशयों का हालजोताया के मानसागर तालाब में भी पानी की आवक (water level) जारी है। श्रीनगर में पनेर नदी सहितनालेश्वर महादेव मंदिर पास स्थित झरना, सुनारी गाल, गुच्छी तालाब की चादर (water flows) चल रही है। किशनगढ़ के गूंदोलाव झील, हमीर तालाब, निकटवर्ती भोजियावास, रलावता तालाब छलकना जारी है। अजमेर में आनासागर झील के चैनल गेट (channel gate) से पानी उफन रहा है। वैशाली नगर-आंतेड़ इलाके में बरसों बाद झरना तेज रफ्तार से छलक रहा है। माकड़वाली, होकरा, गगवाना, गेगल, घूघरा, कांकरदा भूणबाय, भिनाय, बांदनवाड़ा, नसीराबाद, मांगलियावास,बिजयनगर में भी कई बड़े और छोटे तालाबों (small ponds), एनिकटों की चादर चल रही है।

Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago