Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
बेटियां पहुंची ससुराल, सरकार भूली ‘कन्यादान’ | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: Sikar news

बेटियां पहुंची ससुराल, सरकार भूली ‘कन्यादान’

सीकर. श्रमिकों की बेटियों के लिए ‘कन्यादान’ के सरकारी दावे प्रदेश में झूठे साबित हो रहे हैं। सरकार ने शुभ शक्ति योजना के तहत श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए 55 हजार रुपए की सहायता का प्रावधान कर रखा है, लेकिन कोरोनाकाल में भी जिम्मेदारों ने सरकारी सहायता को लापरवाही से उलझा दिया है। प्रदेश के दो लाख से अधिक श्रमिक परिवारों को बेटियों के कन्यादान की राशि का इंतजार है। इनमें से सैकड़ों बेटियां शादी होकर ससुराल भी पहुंच चुकी हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि कोरोनाकाल की वजह से आवेदनों का सत्यापन नहीं हो सका है। प्रदेश में हजारों श्रमिक परिवार ऐसे हैं जिन्होंने बेटी की सगाई तय होते ही योजना में आवेदन कर दिया, लेकिन शादी तक राशि नहीं मिली तो मजबूरी में साहुकारों या बैंक से कर्जा लेकर बेटी की शादी की। अब कोरोनाकाल में पैसा नहीं चुका पा रहे हैं।
तीन साल बाद भी नहीं मिली सहायता
वर्ष 2017 में प्रदेशभर में 67 हजार से अधिक आवेदन जमा हुए। अकेले सीकर जिले में 20 हजार से अधिक आवेदन आए। लेकिन जांच के नाम पर सात हजार श्रमिक परिवारों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। सरकार ने 13 हजार परिवारों को सहायता देने का वादा किया। लेकिन अभी तक महज दो हजार परिवारों को ही राशि मिली है। सरकारी कन्यादान का इंतजार करने वाली श्रमिक परिवारों की कई बेटियों की शादी को दो से तीन साल हो गए।55 हजार की सहायता का प्रावधान
श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी पर शुभ शक्ति योजना के अन्तर्गत 55 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके लिए बेटी का आठवीं पास व आयु 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है। श्रम विभाग की ओर से श्रमिक का सत्यापन किया जाता है। इसके बाद विभाग की ओर से सहायता राशि ऑनलाइन दी जाती है।
अब पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर निस्तारणविभाग का दावा है कि कोरोना की वजह से लंबित आवेदनों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में ऑनलाइन आधार पर आवेदनों का सत्यापन करवाया जा रहा है। सभी श्रम आयुक्तों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। विभाग का दावा है कि दिसम्बर 2020 तक 70 हजार से अधिक आवेदनों का निस्तारण कर दिया जाएगा।
श्रमिकों के साथ मजाकसरकार श्रमिक परिवारों के साथ मजाक करने पर तुली हुई है। वर्ष 2017 के हजारों फार्म लंबित चल रहे हैं। एक तरफ सरकार कोरोनाकाल में श्रमिकों की मदद का दावा कर रही है, दूसरी तरफ प्रदेश के दो लाख से अधिक आवेदनों का अब तक सत्यापन नहीं हुआ है।
बृजसुंदर जांगिड़, महामंत्री, भवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू
फैक्ट फाइलवर्ष 2015-16 में आवेदन : 1751
सहायता राशि स्वीकृत : 6432016-17 में आवेदन: 81658
सहायता राशि स्वीकृत: 28475वर्ष 2017-18 में आवेदन: 129452
कन्यादान की राशि मिली: 26040वर्ष 2018-19 में आवेदन: 170493
सहायता राशि स्वीकृत: 321512019-2020 में आवेदन: 50027
सहायता राशि स्वीकृत: 110किस जिले के कितने आवेदन लंबितटोंक: 2700
उदयपुर: 5631
श्रीगंगानगर: 7944
सिरोही: 1597
सीकर: 13110
सवाईमाधोपुर: 2567
राजसमंद: 1777
अजमेर: 2520
अलवर: 6010
भरतपुर: 3517
बूंदी: 1018
केस एक: कोरोना में कैसे चुकाए किश्त
सीकर निवासी श्रमिक सुगनचंद ने बेटी की शादी के लिए वर्ष 2017 में आवेदन किया। वर्ष 2018 में आवेदन का सत्यापन भी हो गया, लेकिन अभी तक सहायता राशि नहीं मिली। किसी साहुकार से पैसे लेकर बेटी की शादी की। कोरोनाकाल में पैसे चुकाना भारी पड़ रहा है।केस दो: दो बच्चे भी हुए लेकिन सरकारी सहायता नहींवर्ष 2016 में गिरधारी ने अपनी बेटी की शादी के दौरान शुभ शक्ति योजना में आवेदन किया। बेटी के दो संतान भी हो चुकी है, लेकिन अभी सरकार का कन्यादान नहीं मिला है।

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago