Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
तालिबान के लिए खड़ा मुसीबतों का पहाड़ | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

तालिबान के लिए खड़ा मुसीबतों का पहाड़

बीस साल बाद तालिबान (Taliban) ने अफ़ग़ानिस्तान की कमान तो सम्भाल ली है लेकिन पहाड़ जैसी मुश्किल चुनौतियां नेतृत्व के लिए मुँह बाये खड़ी हैं. अलग अलग महक़मों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को महीनों से तनखा नहीं मिली है. काबुल से लेकर देश के दूर दराज़ इलाक़ों में बैंको के पास नक़दी ख़त्म हो गयी है.
बेरोज़गारी का आलम ये है की सिर्फ़ राजधानी काबुल में लाखों लोग सड़कों पर आ गये हैं जिनके पास कोई काम नहीं हैं. मध्य पूर्व एशिया के न्यूज़ चैनल अल जज़ीरा के मुताबिक तालिबानी लड़ाकों और सरकारी बलों के बीच महीनों तक चली घातक लड़ाई के कारण पांच लाख से अधिक अफगान आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं.
कुछ विस्थापित तो देश छोड़कर चले गए लेकिन अधिकाँश अफगानिस्तान में ही ठोकरें खाने को मज़बूर हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को एक ‘मानवीय तबाही’ की चेतावनी देते हुए कहा कि अग़निस्तान में बुनियादी सेवाओं के ‘पूरी तरह से’ ध्वस्त होने का खतरा है. अल जज़ीरा का मानना है कि अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन और देश की चरमराई अर्थव्यवस्था से निपटने के इरादे से अब तालिबान (Taliban) नेतृत्व की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं.
जरूरी सेवाओं को कैसे फिर से शुरू किया जायेगा और आवश्यक वस्तुएं का वितरण कैसे होगा इसके लिए सरकारी ढांचे को फिर से खड़ा करने की चुनौती है. तालिबान (Taliban) से हमदर्दी रखने वाले आर्थिक विशेषज्ञों का कहना सबसे पहले अमेरिकी सरकार इस दिशा में अफ़ग़ानिस्तान की मदद करे. मसलन जिस तरह वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने सहायता वितरण पर रोक लगा रखी है उसे जल्द से जल्द से बहाल किया जाये.
अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक बोर्ड के सदस्य ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और आईएमएफ से देश के लिए धन जारी करने का आग्रह किया हैं. अमेरिका ने पिछले महीने अफगान केंद्रीय बैंक से संबंधित लगभग 9.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति को फ्रीज कर दिया था. फ्रीज़ लगने से जो पैसा काबुल आना था उस पाबंदी लग गयी.
बता दें, तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है, लेकिन पंजशीर में उसे रेसिस्टेंस फ़ोर्स की ओर से कड़ा मुकाबला मिला है, यह घाटी तालिबान विरोधियों का गढ़ है. अफगानिस्तान में अमेरिका की रणनीतिक हार से केवल तालिबानी और उसके पाकिस्तानी स्पॉन्सर्स ही खुश नहीं हैं. बल्कि रूस और चीन भी इसमें शामिल हैं. ये सब अमेरिका के ताजे घावों पर नमक छिड़कने जैसा है.
पाकिस्तानी लड़ाकू जेट तालिबान की मदद कर रहे हैं.
इसके अलावा आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तान वायु सेना के जेट विमानों को पंजशीर घाटी के ऊपर मंडराते हुए देखा गया है. जो तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे में पाकिस्तान की भागीदारी की पुष्टि करता है. रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान पंजशीर में तालिबान की मदद करता रहा है. वहीं, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कथित तौर पर अफगानिस्तान की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने में पाकिस्तान की भूमिका की पुष्टि की.
मालूम हो कि पंजशीर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. क्योंकि तालिबान ने दावा किया है कि उसने विरोधी गुट को हरा दिया है और घाटी पर कब्जा कर लिया है, जबकि विरोधी गुट का कहना है कि उसकी लड़ाई जारी है. अफगानिस्तान के नेता अहमद मसूद के मोर्चे ने भी पुष्टि की है कि पाकिस्तानी लड़ाकू जेट पंजशीर में बम गिरा रहे हैं और तालिबान की मदद कर रहे हैं. अहमद मसूद ने 19 मिनट के वीडियो में पंजशीर में पाकिस्तान और तालिबान द्वारा बमबारी की पुष्टि की.
मसूद ने कहा कि पाकिस्तान ने पंजशीर में सीधे अफगानों पर हमला किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुपचाप देखता रहा. उन्होंने कहा कि वह अपने खून की आखिरी बूंद तक हार नहीं मानेंगे और पुष्टि की कि तालिबान “जंगली” पाकिस्तान की मदद से हमला कर रहा है. उन्होंने वीडियो में कहा, तालिबान ने साबित कर दिया कि वे नहीं बदले हैं. तालिब अफगान नहीं हैं, वे बाहरी हैं और बाहरी लोगों के लिए काम करते हैं, और अफगानिस्तान को बाकी दुनिया से अलग रखना चाहते हैं. सभी अफगानों को किसी भी रूप या संभव तरीके से तालिबान का विरोध करना चाहिए.
ईरान ने की निंदा
ईरान ने सोमवार को अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी में विरोधियों के खिलाफ तालिबान के सैन्य हमले की “कड़ी निंदा” की. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने संवाददाताओं से कहा, पंजशीर से आ रही खबर वास्तव में चिंताजनक है. हमले की कड़ी निंदा की जाती है. पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए सईद खतीबजादेह ने कहा कि ईरान अफगान मामलों में “सभी विदेशी हस्तक्षेप” की निंदा करता है.
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हम अपने दोस्तों और उन लोगों को सूचित करना चाहते हैं जो अलग-अलग इरादों से अफगानिस्तान में प्रवेश करने की रणनीतिक गलती कर सकते हैं, कि अफगानिस्तान एक ऐसा देश नहीं है जो अपनी धरती पर दुश्मन या हमलावर को स्वीकार करता है.
The post तालिबान के लिए खड़ा मुसीबतों का पहाड़ appeared first on THOUGHT OF NATION.

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago