- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदांत का दर्द दिखाने पहुंची महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

दांत का दर्द दिखाने पहुंची महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोविड 19 का अनूठा केस सामने आया है। यहां नेछवा इलाके के मंगलूणा गांव की एक महिला के दांत में दर्द हुआ तो वह अस्पताल दिखाने गई। जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव मिली। 54 वर्षीय महिला के कई दिनों से दांत में दर्द की शिकायत थी। इस पर सीकर में एक चिकित्सक के यहां दांत निकलवाने पर भी आराम नहीं मिलने पर वह जयपुर इलाज के लिये गई। जहां जांच करने पर वह कोरोना संक्रमित मिली। चिकित्सा प्रभारी डॉ वसीम अहमद ने बताया कि सीकर के एक निजी अस्पताल में महिला ने अपना दांत निकलवाने के बाद उसके गले में सूजन के बाद उसे जयपुर रैफर किया था। महात्मा गांधी अस्पताल में महिला की कोरोना जांच भी की गई थी लेकिन वहां टेस्ट निगेटिव आया। लेकिन यहां महिला को कैंसर का पता लगने पर उसे कैंसर अस्पताल के लिये रैफर किया गया। कैंसर अस्पताल में भर्ती से पहले 14 जून को दोबारा सैम्पल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। महिला को जयपुर में कोरोना इलाज के लिये भर्ती कर लिया है। इधर महिला के कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची व परिवार के 15 लोगों के सैम्पल लिए। सभी को होम क्वारंटीन भी किया गया है।
 
400 पार हुआ आंकड़ा
इधर, सीकर जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 400 पार कर 406 पहुंच गया है। मंगलवार को जिले में 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 405 हो गई थी। 11 नए मामलों में सीकर शहर के 7 मामले थे। जो ज्यादातर प्रवासी थी।
24 हजार 952 के लिए सैंपल
जिले में मंगलवार तक चिकित्सा विभाग 24 हजार 952 लोगों के सेंपल ले चुका है। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले के अब तक 24 हजार 952 सैम्पल लिए जा चुक हैं। इनमें से 22 हजार 586 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें से 260 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 1960 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। मंगलवार को जिलेभर में 1175 सैम्पल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दांता ब्लॉक से 309, फतेहपुर 152, खण्डेला 104, कूदन 137, लक्ष्मणगढ 21, नीमकाथाना 118, पिपराली से 188, श्रीमाधोपुर ब्लॉक से 96 और सीकर शहर से 50 सैम्पल लिए गए हैं।
 
11 हुए स्वस्थ
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर से 11 जनों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -