Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
ताला खोले बिना बैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंचे नकाबपोश, यूं बच गए रुपए | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: Sikar news

ताला खोले बिना बैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंचे नकाबपोश, यूं बच गए रुपए

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के किरड़ोली गांव स्थित बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में दो चोर ताले तोड़ते हुए स्ट्रॉंग रूम तक पहुंच गए। हालांकि वे रुपयों तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते बैंक में रखा करीब सात लाख रुपये चोरी होने से बच गए। बैंक मैनेजर की सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। एमओबी और एफएसएल की टीम भी जांच व आरोपी का सुराग ढूंढने में जुट गई है।
पुरानी बिल्डिंग में संचालित है बैंक बैंक मैनेजर गोपाल माथुर ने बताया कि किरडोली गांव में बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ब्रांच है। बैंक पुरानी बिल्डिंग में ही संचालित हो रही है। सोमवार को सुबह करीब पौने दस बजे जब वह सीकर से बैंक पहुंचे तो उन्हें अंदर के ताले टूटे हुए मिले। इस पर बैंक में चोरों के पहुंचने का माजरा भांप उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। जहां बैंक के अंदर स्ट्रांग रूम में सामान बिखरा हुआ मिला। वहीं, जब उन्होंने लॉकर जांच तो उसमें रुपए सुरक्षित मिले। जो करीब सात लाख रुपये होना बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। सूचना एमओबी की टीम भी मौके पर पहुंची और बैंक से फिंगर प्रिंट के साक्ष्य लिए। एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे पुलिस ने बैंक में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसके अनुसार शनिवार रात करीब 2.35 मिनट पर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश हुई। चोर करीब पांच मिनट तक बैंक में ही रूके रहे। सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे है। बैंक के बाहर लगे गेट के ताले को नहीं तोड़ा गया। वे दीवार कूद कर अंदर गए। तब लोहे की जाली के मैनगेट का ताला तोडऩे के बाद एक चोर बाहर ही रूक गया और दूसरा अंदर चला गया। बैंक के अंदर चोरों ने बिजली भी नहीं जलाई। मोबाइल की रोशनी से ही स्ट्रांग रूम का भी ताला तोड़ डाला। स्ट्रांग रूम को खंगालने के दौरान उन्हें कुछ नही मिला। उन्होंने बैंक में रखी अन्य अलमारी को भी चैक किया।
रविवार को छुट्टी होने से चोरी का पता नहीं लगाबैंककर्मियों की रविवार को छुट्टी रहती है। चोरों ने शनिवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। किरडोली गांव के मुख्य स्टैंड पर बैंक है। मैंन गेट पर ताले लगा होने के कारण लोगों को चोरी का पता नहीं लग सका। सुबह कर्मचारी आए तो उन्हे चोरी का पता लगा। बैंक में चार कर्मचारी है। चोर दीवार को फांद कर बैंक के अंदर गए।शनिवार रात 2.35 बजे की घटनासीकर. किरड़ोली गांव में स्थित बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के दो नकाबपोश बदमाशों ने ताले तोड़ डा़ले। नकाबपोश बदमाश बैंक में स्ट्रांग रूम के ताले तोड़ कर अंदर चले गए। चोरों को रुपयों की अलमारी नहीं मिलने से सात लाख रुपए नही ले जा सके। बैंक मैनेजर की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। एमओबी और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। रिपोर्ट पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक मैनेजर गोपाल माथुर ने बताया कि किरडोली गांव में बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ब्रांच है। बैंक पुरानी बिल्डिंग में ही संचालित हो रही है। वह सुबह करीब पौने दस बजे बैंक आए। बाहर के ताले खोल अंदर आए तो गेट के ताले टूटे मिले। चोरों ने बैंक के मैन गेट के ताले तोड़ कर स्ट्रांग रूम के भी ताले तोड़ डाले। इसके बाद उन्होंने सदर पुलिस को सूचना दे दी। एएसआई नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। बैंक में अंदर गए तो स्ट्रांग रूम के भी ताले टूटे मिले। स्ट्रांग रूम में सामान बिखरा पड़ा मिला। उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखी अलमारी चैक की तो वह सही मिले। चोर स्ट्रांग रूम में रखी रुपयों की अलमारी को तलाश नहीं कर पाए जिससे 7 लाख रुपए बच गए। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एमओबी टीम ने भी बैंक से फिंगर प्रिंट साक्ष्य लिए है। एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।———————-सीसीटीवी में नजर आए दो नकाबपोश, 5 मिनट तक रूकेपुलिस ने बैंक में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। शनिवार रात करीब 2.35 मिनट पर चोरी की वारदात हुई है। चोर करीब पांच मिनट तक बैंक में ही रूके रहे। सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे है। बैंक के बाहर लगे गेट के ताले को नहीं तोड़ा गया। वे दीवार कूद कर अंदर गए। तब लोहे की जाली के मैनगेट का ताला तोडऩे के बाद एक चोर बाहर ही रूक गया और दूसरा अंदर चला गया। बैंक के अंदर चोरों ने बिजली भी नहीं जलाई। मोबाइल की रोशनी से ही स्ट्रांग रूम का भी ताला तोड़ डाला। स्ट्रांग रूम को खंगालने के दौरान उन्हें कुछ नही मिला। उन्होंने बैंक में रखी अन्य अलमारी को भी चैक किया।रविवार को छुट्टी होने से चोरी का पता नहीं लगाबैंककर्मियों की रविवार को छुट्टी रहती है। चोरों ने शनिवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। किरडोली गांव के मुख्य स्टैंड पर बैंक है। मैंन गेट पर ताले लगा होने के कारण लोगों को चोरी का पता नहीं लग सका। सुबह कर्मचारी आए तो उन्हे चोरी का पता लगा। बैंक में चार कर्मचारी है। चोर दीवार को फांद कर बैंक के अंदर गए।

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago