Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
उत्कृष्ठ कार्यों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर कौन-कौन होगा सम्मानित…जानें पूरी खबर से… | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: NewsRajasthan News

उत्कृष्ठ कार्यों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर कौन-कौन होगा सम्मानित…जानें पूरी खबर से…

करौली. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्र्यों के लिए गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले की 33 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य के लिए उपखंड अधिकारी टोडाभीम दुर्गाप्रसाद मीना, कृषि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर कृषि उपज मंडी हिण्डौन के सचिव राजेशचन्द कर्दम, पीएम आवास योजना सहित ग्रामीण विकास योजनाओं में उत्कृष्ट प्रगति पर विकास अधिकारी टोडाभीम शैलेन्द्रसिंह, एमसीसी प्रकोष्ठ में सराहनीय कार्य पर जिला परिषद के कनिष्ठ सहायक महेन्द्र कुमार शर्मा, जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन व लोकसभा, विधानसभा चुनाव में सांख्यिकी सूचना समय पर तैयार करने पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी मनीष गुप्ता, न्याय अनुभाग में प्राप्त विभिन्न पत्रों एवं कानून व्यवस्था संबंधी प्रकरणों के तत्काल निस्तारण के लिए सहायक प्रशासनिक अधिकारी बनवारीलाल शर्मा एवं आईएलआर सुन्दर लाल सैनी, चुनाव में मतदान दल गठन का कार्य करने एवं विद्यालय में 12वी कक्षा में गणित विषय में 100 प्रतिशत परिणाम देने पर व्याख्याता विनोद कुमार मित्तल, विधानसभा व लोकसभा चुनाव में बेवकास्टिंग एवं ईटीपीबीएस के लिए सूचना सहायक गौरव गोयल को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार आगार की राजस्व आय में बढ़ोतरी पर हिण्डौन के आगार प्रबंधक बहादुर सिंह गुर्जर, एमजेएसए तृतीय फेज के कार्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर कृषि अनुसंधान अधिकारी धर्मसिंह मीना, 20वीं पशुगणना कार्य में बेहतर कार्य पर पशुधन सहायक नीरज मीना, 31वीं सब-जूनियर नेशनल प्रतियोगिता पंजाब में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर अभिषेक शर्मा, प्रतिभावान विद्यार्थियों में शिवा एकेडमी की छात्रा कौस्तुभ अग्रवाल, सर्वोदय उमावि क्यारदा हिण्डौन के अंशुल गर्ग, राउमावि हिण्डौन सिटी के सूरज मीना, निर्मल हैप्पी उमावि हिण्डौन सिटी की सेजल जैन को को पुरस्कृत किया जाएगा।
विभिन्न दुर्घटनाओं में रेस्क्यू कर जान बचाने एवं मृत शवों को नदी नालों से बाहर निकालने के लिए सिविल डिफेन्स के अखलाक अहमद, निष्ठा से कार्य करने पर कनिष्ठ सहायक रामदेवा खटीक, लोकसभा चुनाव में समस्त तामिलों को समय पर कराकर तहसील परिसर में 100 पौधे लगाने पर तहसीलदार मासलपुर के सहायक कर्मचारी चरण सिंह गुर्जर, बेहतर चिकित्सा कार्य के लिए नर्स-2 महेश कुमार मीना, निजी सहायक के रूप में सराहनीय कार्य करने पर कम्प्यूटर आपरेटर अरूण कुमार शर्मा, एलईडी लाइटों की देखभाल के लिए हिण्डौन नगर परिषद के टेक्नीकल सुपरवाइजर कुलदीप चतुर्वेदी, स्वीप गतिविधियों के लिए आयुक्त नगर परिषद प्रेमराज मीना, बिजली चोरी रोकने व राजस्व वसूली के लिए जेईएन सचिन भाटी, कार्य के प्रति ईमानदारी के लिए सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार मीना को, टाइगर टी-104 ट्रैकिंग में सराहनीय कार्य पर वनपाल रेंज करौली अब्दुल जलील खान, विधानसभा चुनाव में सराहनीय कार्य पर वरिष्ठ सहायक रामकेश जाटव, श्रीमहावीरजी के गिरधावर निहाल सिंह बेनीवाल एवं ईवीएम प्रकोष्ठ में संग्रहण एवं रख-रखाव के लिए वरिष्ठ अध्यापक रामावि काछीपुरा करसाई के राजेन्द्र कुमार कोली, अनुशासन, कत्र्तव्यनिष्ठता के लिए हैण्डपम्प मिस्त्री मोहनसिंह, राजकीय आर्दश उमावि कैलादेवी में नरसी गेस्ट हाउस द्वारा कमरा निर्मित कराने पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कैलादेवी के वीरसिंह मीना एवं राजकार्य के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेशकुमार नापित को पुरस्कृत किया जाएगा।

Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago