- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsहम पीएम मोदी का वादा कर रहे हैं पूरा- मुख्यमंत्री गहलोत

हम पीएम मोदी का वादा कर रहे हैं पूरा- मुख्यमंत्री गहलोत

- Advertisement -

सीकर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को फतेहपुर के गारिण्डा गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन करने पहुंचे। दोपहर 2 बजकर 54 मिनट पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां शिविर में मौजूद अधिकारियों से अभियान का फीडबैक लेने के साथ परिवादियों से भी बात की। सभा को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाने व केंद्र सरकार पर निशाना साधने के साथ गारिण्डा की पीएचसी को सीएचसी मेें क्रमोन्नत करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए राज्य सरकार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया है। जिसमें 21 विभाग आमजन की समस्याओं का तुरंत निस्तारण कर रहे हैं। उम्मीद है कि लोगों की अधिकांश समस्याएं इन शिविरों में हल होगी। उन्होंने कहा कि हम व नौकरशाह पब्लिक सर्वेंट हैं। जिनका काम जनता की सेवा करना ही है। वही काम इस अभियान के जरिये हो रहा है। उन्होंने जिले में अभियान की उपलब्धियों पर संतुष्टी जताते हुए कलक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित पूरे प्रशासन की सराहना की।
बीकानेर में फटकार, सीकर में शाबासी
प्रशासन गांवों के संग अभियान में निरीक्षण के दौरान बीकानेर में सीएम ने कई अधिकारियों को फटकार लगाई। लेकिन सीकर में अब तक हुए शिविरों की प्रगति को लेकर सीएम ने जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी व उनकी टीम को शबाशी दी। सीएम ने कहा कि रियल में सीकर की टीम बहुत अच्छा काम कर रही है। सीएम बिजली निगम की स्टॉल पर भी पहुंच गए। यहां शिक्षा मंत्री डोटासरा ने एसई नरेन्द्र गढ़वाल का परिचय कराया। आंकड़ों को सुनकर सीएम ने शाबाशी दी। स्टॉल पर एक मीटर को देखकर पूछा कि यह कैसे रखा है। इस पर एसई ने बताया कि लाभार्थी को देने के लिए तो तत्काल खुद सीएम ने लाभार्थी मीटर देकर कनेक्शन मिलने की बधाई भी दी। इस दौरान अजमेर डिस्कॉम के एमडी बीएस भाटी भी मौजूद रहे। इसके अलावा सीएम ने चिकित्सा, राजस्व विभाग सहित कई विभागों के परफोरमेंस को बेहतर बताया।
सीएम ने यूं छुआ हर क्षेत्र
विद्यार्थी: प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोली गई है। 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की योजना के साथ 123 नए कॉलेज खोले गए। अब जहां स्कूल में 500 छात्राएं होगी, वहीं कॉलेज खोल दी जाएगी।
किसान: सीएम ने कहा कि सरकार ने किसानों कर्ज माफ किया। राष्ट्रीयकृत बैंकों की कर्जा माफी के लिए केंद्र सरकार को भी लिखा। अब किसानों के लिए अलग बजट सहित पूरी बिजली देने की योजना है।
वरिष्ठ नागरिक: सरकार बनते ही वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन बढ़ाई। 250 रुपए का इजाफा किया गया।-
बेरोजगारी: दो साल में एक लाख लोगों को नौकरी दे दी गई है। 76 हजार भर्ती प्रक्रियाधीन है। जो भी जल्द पूरी होगी। केन्द्र की कहां है।विपक्ष पर हमला: केंद्र पीएम मोदी ने भूल गए हम पूरा कर रहे वादाकेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि कर केंद्र सरकार महंगाई बढ़ा रही है। किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जा माफी के राज्य सरकार के प्रस्ताव को भी नहीं मान रही। पीएम मोदी तो दो करोड़ रोजगार देने का वादा करके ही भूल गए। जिसे हम पूरा कर रहे हैं। हर घर नल योजना का भी केंद्र सरकार केवल प्रचार कर रही है। जबकि आधी राशि राज्य सरकार दे रही है। बेाले कि केंद्र सरकार पूछती है कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया? लेकिन वे ये नहीं जानते कि पहले बिजली, शिक्षा, चिकित्सा कुछ नहीं था। सारा विकास कांग्रेस ने किया है।
हर घर नल योजना भी
स्थानीय विकास: इंदिरा गांधी कैनाल का पानी झुंझुनूं व सीकर पहुंच गया है। पूरे जिले के लिए पानी की व्यवस्था को ध्यान में रखकर आगे की योजना बनाएंगे। क्षेत्र में नेचर पार्क व आरयूआईडी की योजना से विकास हो रहा है। क्षेत्र में आरयूआईडीपी की योजना व नेचर पार्क सहित कई विकास कार्य हो रहे हैं।
कांग्रेस राज में हुआ रेलों का विकासप्रदेश में रेलों के विकास में भी उन्होंने अपनी अहम भूमिका बताई। कहा कि पहले राजस्थान में ब्रॉडगेज नहीं थी। रेल मंत्री सीके जफर शरीफ के समय प्रदेश में ब्रॉडगेज लाइन आई। जो अब लगभग पूरे प्रदेश में फैल गई है। बोले जफर शरीफ अच्छे संबंध होने के कारण उन्होंने जो भी मांग वो राजस्थान को मिला।
चिकित्सा:कोरोना काल में राजस्थान का प्रबंध देशभर में सराहा गया। भीलवाड़ा मॉडल की पूरी दुनिया ने तारीफ की। 40 हजार रुपए तक के इंजेक्शन मरीजों को निशुल्क लगाए गए। अब मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना से प्रदेश की जनता पांच लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार करवा सकती है।
मोदी ने संकोच में नहीं मांगा, फिर भी अस्पताल दिया
मुख्यमंत्री गहलोत ने नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी पर सियासी इशारा भी किया। कहा कि विधायक सुरेश मोदी के नही मांगने पर भी उन्होंने नीमकाथाना का हक मानते हुए उन्हें अस्पताल दिया। मोदी सोच रहे थे कि पीसीसी चीफ होने की वजह से अस्पताल डोटासरा को पहले मिलेगा। कहा इस बात की ज्यादा खुशी हुई कि पीसीसी चीफ ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए इसका बुरा नहीं माना।
भंवरु खां करते थे पैरवी, नहीं रुकी कभी कलम
सीएम ने पूर्व विधायक भंवरु खंा को भी याद किया। कहा कि तीन बार विधायक रहे भंवरु खान को देख सोचता था कि ये अपने क्षेत्र की कितनी पैरवी करते हैं। उनकी वजह से जब भी मेरी कलम चली तो फतेहपुर का ध्यान रखा गया। विधायक हाकम अली को भी लोकप्रिय नेता बताते हुए उन्होनें सरकारी कॉलेज खुलवाने में योगदान को सराहा।
हेलीकॉप्टर देखने छत पर उमड़ा गांवगारिण्डा में सीएम के साथ उनके हेलीकॉप्टर को देखने का जबरदस्त चाव दिखा। हेलीकॉप्टर की आवाज सुनते ही गांव के बच्चे, महिला व पुरुष छतों पर चढ़ गए। जो उनकी रवानगी तो वहीं ठहरे रहे।
यह रहे मौजूदइस दौरान विधायक हाकम अली, नपा अध्यक्ष मुस्ताक नजमी, दीनदयाल बारी, भुवनेश भोजक, प्रभुसिंह कारंगा, रामगढ़ नपा अध्यक्ष दूदाराम चौहेला, नौरंगलाल हुड्ड, कुरड़ाराम, पूर्व नपा अध्यक्ष गफूर खां,जीवण खां सभापति सीकर, सरपंच आबिद हुसैन ,प्रधान शांति देवी ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह नेहरा, ताराचंद चौधरी, राजेश, पप्पू नेहरा, जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी, एडीएम धारासिंह, एसडीएम गुजंन सिंह, विकास अधिकारी सुनील कुमार ढाका व अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -