- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsग्रामीणों ने सरकारी स्कूल का 50 लाख का निर्माण कार्य तुड़वाकर फिर...

ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल का 50 लाख का निर्माण कार्य तुड़वाकर फिर करवाया शुरू

- Advertisement -

सीकर/ खाटूश्यामजी. राजस्थान के सीकर जिले के अलोदा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में समसा योजना में करीब 50 लाख की लागत से बन रहे सात कक्षा कक्षों को ग्रामीणों ने तुड़वा दिया। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उसका विरोध शुरू कर दिया था। ग्रामीणों ने एसडीएमसी सदस्यों के साथ मंगलवार सुबह कनिष्ठ अभियंता कुंभाराम तथा गुरु कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार को मौके बुला लिया और निर्माण घटिया निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई। इस पर कनिष्ठ अभियंता ने ठेकेदार को पूरा काम फिर से तोड़कर सही सामग्री का उपयोग कर कक्षा कक्षों का निर्माण फिर से शुरू करने को कहा। इसके बाद निर्माण को तोड़ दिया गया और नए सिरे से उसकी शुरुआत हुई। ग्रामीणों ने बताया कि समसा योजना में कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य में लागत का 40 प्रतिशत यानी 19 लाख रुपए ग्रामीणों ने दिए हैं। वहीं, स्कूल में छोटे बच्चे पढ़ेंगे। ऐेसे में वह भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग नहीं होने देंगे। इस मौके पर एसडीएमसी के सदस्य रामेश्वर लाल कुलरिया, सहकारी समिति अध्यक्ष बीरबल सिंह ओला, मुकेश कुमार मावलिया, फूलचंद वर्मा, सुभाष चंद कुलरिया, बाबूलाल रेगर, हीरा लाल रैगर, आदि ग्रामीण मौजूद थे।
 
इनका कहना है
कक्षा कक्षों के निर्माण को लेकर एसडीएमसी के अलावा ग्रामीणों की भवन निर्माण सतर्कता समिति बनाई गई है। घटिया निर्माण की सूचना मुझे मिली। तुरंत ही कार्य को रूकवाकर अधिकारी और ठेकेदार को मौके पर बुलाकर सही मापदंडो के अनुसार काम करने की सहमति बनने पर पहले निर्माण को तुड़वाकर फिर से काम शुरू करवाया गया है। गायत्री सबल (प्रधानाचार्य, राउमावि, अलोदा)

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -