- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना टीका लगने के 15 मिनट बाद बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों का...

कोरोना टीका लगने के 15 मिनट बाद बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों का 12 घंटे से धरना जारी

- Advertisement -

सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में कोरोना की वैेक्सीन लगाने के बाद एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने वैक्सीनेशन की वजह से ही बुजुर्ग की मौत होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ 12 घंटे से श्रीमाधोपुर थाने का घेराव कर रखा है। उनकी मांग है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए। प्रदर्शनकारियों को रात से ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझाने में जुटे हैं, लेकिन अब तक ग्रामीण टस से मस नहीं हुए हैं। मामले में सबकी निगाहें अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिक गई है।
यह है मामलाश्रीमाधोपुर के गांव अरनिया में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का शिविर था। जहां बागवाली ढाणी अरनिया निवासी 65 वर्षीय रामेश्वर लाल सैनी को वैक्सीन लगाई गई थी। रामेश्वर के परिजन पप्पू राम सैनी व सुरेंद्र सैनी ने बताया कि वैक्सीन लगाने के 15 मिनट बाद ही रामेश्वर लाल को चक्कर आने लगे और थोड़ी देर बाद ही वह बेहोश हो गया। जिसे रींगस के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना से आक्रोशित परिजन निजी अस्पताल से मृतक के शव को लेकर श्रीमाधोपुर थाने पहुंचे। जहां पुलिस को कोरोना वैक्सीन से मौत होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया तो परिजनो ने शव वापस लेने की मांग की। इस पर थानाधिकारी ने शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की बात कही। परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग को कोई बीमारी नहीं थी। वैक्सीन ही मौत की वजह है।
समझाइश में जुटे प्रशासनिक अधिकारीग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, सीओ रींगस बनवारीलाल घायल तथा रींगस थानाधिकारी बद्री प्रसाद मौके पर पहुंचे। जिन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया। लेकिन, परिजन रातभर नहीं माने। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
इनका कहना हैवृद्ध की मौत के कारणों का पता मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा। इसके लिए शनिवार को बोर्ड का गठन किया जाएगा।
जेपी सैनी, बीसीएमओ
मौत वेक्सीनेशन के कारण हुई है। जब तक मृतक के परिवार को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा और मृतक के एक बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा। धरना जारी रहेगा।- पप्पूलाल सैनी, मृतक के भाई

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -