Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
हॉकी प्रतियोगिता में विद्या भवन अव्वल | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: NewsRajasthan News

हॉकी प्रतियोगिता में विद्या भवन अव्वल

उदयपुर. hocky जैन अग्रवाल बाल मन्दिर उमावि धानमंडी की मेजबानी में 37वीं जिला स्तरीय नेहरू हॉकी अंडर-15 प्रतियोगिता में विद्या भवन उमावि विजेता रही। वहीं राउमावि ईसवाल रनर अप रही। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब ईसवाल स्थित राउमावि के सोहनलाल को मिला। दल व दल प्रभारी को गोल्ड व सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय परिसर में आयोजित समापन समारोह में बतौर अतिथि जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, उप जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सालवी, फतह उमावि प्राचार्य मनीष सोनी,अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, विद्यालय के निदेशक सतीशचन्द्र अग्रवाल, सह निदेशक अशोक सिंहल एवं अन्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया। प्राचार्य धर्मनारायण श्रीमाली ने आगन्तुकों का स्वागत किया।
.क्रिकेट में संत पॉल्स स्कूल विजेताउदयपुर. 64वीं जिला स्तरीय शहरी क्रिकेट प्रतियोगिता (19 वर्ष आयु वर्ग) में संत पॉल्स स्कूल विजेता रही, जबकि सीपीएस स्कूल टीम उपविजेता रही। विद्यालय टीम ने आलोक फतहपुरा, सेन्ट मैथ्युज व सेमीफाइनल में गुरू नानक सेक्टर-4 को मैदान के बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं फाइनल में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, भूपालपुरा को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले फाइनल में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल ने निर्धारित 15 ओवर में 74 रन बनाए। जवाब में संत पॉल्स टीम से कप्तान दक्षराजसिंह झाला के निर्देशन में इशान मित्तल ने अंतिम ओवर में ***** जड़कर टीम को मंजिल तक पहुंचाया। चिराग जैन ने भी बल्लेबाजी में 24 रनों का योगदान किया। इसी तरह अंडर १७ में एक अन्य स्कूल विजेता तथा गुरुनानक स्कूल टीम उपविजेता रही। समापन समारोह में बतौर अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ललित कुमार दक, वरिष्ठ उपजिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) लक्ष्मण सिंह सोलंकी, गुरुनानक स्कूल संस्था के संयुक्त सचिव सतनाम सिंह, गुरु नानक स्कूल शास्त्री सर्कल के प्राचार्य फिरदौस खान पठान एवं अन्य ने खिलाडिय़ों को संबोधित किया।
नेशनल के लिए चयनित विशेष व माहिकाउदयपुर. जयपुर में हुई राज्यस्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 प्रतापनगर के विद्यार्थी माहिका कितावत और विशेष वैष्णव ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के बूते नेशनल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि माहिका और विशेष अगले माह अहमदाबाद में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा विभिन्न खेलों में विद्यालय के तीन छात्रों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर,10 विद्यार्थियों का ऑल इंडिया लेवल, 15 छात्रों का चयन नेशनल लेवल, तीन छात्रों का चयन एसजीएएफआई के लिए हुआ है। विद्यालय प्राचार्यअमृतलाल मीणा ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता 25 कोउदयपुर. उदयपुर जिला वेट लिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में उदयपुर जिला जूनियर बालक/ बालिका वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता-2019 का आयोजन गुरुवार को स्थानीय लवकुश स्टेडियम में होगा। संघ सचिव कमलेश शर्मा ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी जन्म प्रमाणपत्र व आधार कार्ड लेकर शाम 4 बजे तक हिस्सेदारी को लेकर आवेदन कर सकेंगे। शाम 5 बजे प्रतियोगिता होगी। इस आधार पर जिला टीम का चयन होगा।
शातिरों ने दिखाया हुनरउदयपुर. चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में एआरसीए राज्य स्तरीय अंडर 19 बालिका/ बालक फिड़े रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हुआ। मुख्य निर्णायक राजेन्द्र तेली के अनुसार पहले दिन हुए चक्र के बाद धु्रव दक, अरुण कटारिया, दिव्यांशु बाबेेेल, गौतम कटारिया, भावेश पडिय़ार, व्रशांक चौहान, आयुष लोढ़ा, प्रखर चपलोत, कुनाल छाबड़ा, अक्षिता जैन, उदलक्ष रैना, धैर्य पोखरना, प्रणय, धु्रव पोरवाल, नमन पोरवाल, अनीषा जैन, चिन्मय दानवत,जीतन पटेल, ऋषभ जाजू, यजत व्यास, वैशाली मिश्रा, दक्ष दक, चार्वी पाटीदार, जयपुर के आदित्य कुमावत, अश्मील सक्सैना, यााशिका सिंह, शिवम गर्ग, प्रांजल श्रीवास्तव, तेजस्वी नरेश, भव्य गुप्ता, जोधपुर के अजीतपाल सिंह 2 अकों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। hocky अगला चक्र शनिवार सुबह 9 बजे होगा।

Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago