- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO: बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर खाटूश्यामजी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,...

VIDEO: बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर खाटूश्यामजी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, दो लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

- Advertisement -

सीकर/खाटूश्यामजी. बाबा श्याम के जन्मदिन पर रविवार को श्यामनगरी आस्था व उल्लास से सराबोर हो गई। दो साल बाद बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर मंदिर के पट खुले तो हर मन उमंग व ह्रदय भक्ति के भाव से भर उठा। जयकारों के बीच हर ओर जन्मदिवस की बधाइयां गूंज उठी। केक तो कोई प्रसाद व गुलाब का फूल भेंट कर बाबा का जन्मदिन मनाता नजर आया। देव प्रबोधनी एकादशी पर पूरी खाटू नगरी श्याम के रंग रंगीले भक्तों से अटी रही। जिसका अलसुबह से जारी हुआ क्रम अब भी लगातार बना हुआ है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने रींगस से खाटूधाम तक पदयात्रा, दंडवत यात्रा और निशान यात्रा कर दरबार में शीश नवाया। पूरे दिन में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्याम सरकार के दर्शन किए। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभु सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि श्याम जन्मोत्सव पर बाबा श्याम का विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया। छप्पन मिष्ठानों से महाभोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।
बाजार हुआ गुलजार, पुख्ता रहे बंदोबस्तभक्तों के रैले से खाटूनगरी के बाजार भी गुलजार हो गए। कोरोना काल में छिनी बाजार की रौनक लौट आई। दुकानदारों के चेहरे पर खोई खुशियां फिर से झलक उठी। इस दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर दांतारामगढ एसडीएम राजेश मीणा व थाना प्रभारी रिया चौधरी मुश्तैद नजर आई।
जोत जलाकर व केक काटकर किया बाबा का गुणगानखाटू की धर्मशालाओं में श्याम भक्तों ने रात को बाबा की जोत जलाकर व केक काटकर भजन व कीर्तन के माध्यम से लखदातार श्याम का गुणगान किया। होटल सवामणी, श्री श्याम कला भवन, श्री श्याम पंचायती भवन धर्मशाला, राधे की हवेली, हैदराबाद धर्मशाला, गढ़वाली धर्मशाला आदि में श्याम भक्तों ने जोत जलाकर कीर्तन के माध्यम से श्याम का गुणगान किया। इन कीर्तनों में प्रसिद्ध गायक अहमदाबाद के नंदकिशोर शर्मा(नंदू भईया), आकृति मिश्रा, पप्पू शर्मा खाटूवाले, श्रुति शर्मा खाटू, अजहर अली, सलामत अली आदि ने हेप्पी बर्डे टू यू श्याम..,कीर्तन की है रात..जैसे अनेक प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुतियां दी।
 
रींगस से प्राचीन कुंड श्याम मंदिर तक की यात्रा प्राचीन श्री श्याम कुंड में स्थित श्याम मंदिर पुजारी बबलू शर्मा व शशि पुजारी के तत्वावधान में श्री श्याम जन्मोत्सव पर रींगस से खाटू श्याम कुंड तक निशान पदयात्रा की गई। रविवार सुबह गाजे बाजे के साथ रींगस से निशान पूजन के साथ यात्रा रवाना हुई। इसमें देशभर से आए श्रद्धालु श्याम भजनों पर झूमते नाचते खाटू पहुंचे। सभी ने प्राचीन श्याम कुंड के श्याम मंदिर में निशान अर्पित किया। इस मौके पर भंडारा भी हुआ।
रींगस में भी उमड़ा श्रद्धा का सैलाबरींगस. कस्बे के प्राचीन श्याम मंदिर में रविवार को बाबा श्याम का जन्मदिन मनाने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह की मंगला आरती में से ही बाबा के भक्तों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था जो देर रात्रि तक जारी रहा। मंदिर में हजारों भक्तों ने शीश नवाकर खुशहाली की मनोकामनाएं मांगी। मंदिर कमेटी के भूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि बाबा के जन्मोत्सव पर बाबा का भव्य श्रंगार किया गया, रात्रि में बाहरी कलाकारों द्वारा बाबा के भजनों की एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी गई जिन पर सभी श्याम श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर में केक काटकर भक्तों ने बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया। बाबा को भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। बाबा श्याम के जन्मदिन पर पूरे मंदिर परिसर में विशेष सजावट भी की गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -