सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन शुक्रवार को चार स्थानों से निकला। विजयादशमी पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संचलन ऋषिकुल मार्ग स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, राधाकिशनपुरा स्थित नवज्योति स्कूल, रामलीला मैदान स्थित कल्याण स्कूल व बजाज रोड से शस्त्र पूजन के बाद निकला। जिसमें 32 बस्तियों के 8 मंडलो के पोशाक पहने स्वयंसेवक बैंड की धुन पर अनुशासित कदमताल करते हुए शहर में आकर्षण का केंद्र बन गए। जिस पथ से भी संचलन निकला, वहीं लोगों ने पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया। संचलन को देखने के लिए भी लोग जहां- तहां खड़े नजर आए।
चार स्थानों से निकला संचलनसंघ के विभाग प्रचार प्रमुख कैलाश शर्मा ने बताया कि नगर का प्रथम विजयादशमी उत्सव बजरंग उपनगर नवज्योति स्कूल से शुरू हुआ। जिसमें जयपुर प्रान्त सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख मोहन सिंह ने मुख्य वक्ता के तौर पर हर घर शस्त्र पूजन की अपील की। उन्होंने भारत का स्वाभिमान फिर से जागृत होने की बात कहते हुए 2025 तक भारत के फिर से विश्वगुरु बनने की बात कही। केशव उपनगर का दूसरा संचलन रामलीला मैदान स्थित कल्याण स्कूल से शुरू हुआ। जिसमें सीकर विभाग संपर्क प्रमुख भंवरदान ने डॉ. हेडगेवार के विचारों को आत्मसात करते संघ के कार्य विस्तार पर चर्चा की। सावरकर उपनगर का तीसरा उत्सव बालिका आदर्श विधा मंदिर से शुरु हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता जयपुर प्रान्त सह कुटुंब प्रबोधन प्रमुख रमाकान्त दुबे ने भारत केे फिर तेज गति से अखंडता की ओर जाने व देशभर में संघ के जरिये राष्ट्र उत्थान की बात कही। इसी तरह चौथा माधव उपनगर का संचलन बजाज रोड स्थित श्रीराम टाइप की गली से शुरु हुआ। जहां सीकर जिला महाविद्यालय कार्य प्रमुख सूरजभान बिजला ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए संघ की योजना को हर गांव ढाणी तक ले जाकर राष्ट्रीय हित के लिए निष्ठावान स्वयं सेवक तैयार करने की बात कही। जिला संघचालक चितरंजन सिंह राठौड़ व नगर संघचालक वरिष्ठ चिकित्सक नागरमल गोयल ने कार्यक्रम के लिए आभार जताया।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -