- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO: बाजार में उमड़ी भीड़, जाम में फंसे शिक्षा मंत्री को पुलिस...

VIDEO: बाजार में उमड़ी भीड़, जाम में फंसे शिक्षा मंत्री को पुलिस ने करवाया आजाद

- Advertisement -

सीकर. वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) के बाद सोमवार को ‘पाबंदियों के साथ मिली छूट’ सेामवार को सीकर में फिर लोगों की भीड़ का सबब बन गई। सुबह 6 से 11 बजे तक के मिली चुनिंदा आवश्यक सेवाओं की छूट का फायदा लेने काफी संख्या में लोग बाजार में उमड़ पड़े। जिसके चलते शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में जगह जाम के हालात हो गए। ऐसा ही एक जाम सुबह नवलगढ़ रोड पर भी लग गया। जिसके बीच खुद पीसीसी अध्यक्ष व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Education Minister Govind Singh Dotasara Stuck in jam) भी फंस गए। काफी देर की मशक्कत के बाद भी जब वे जाम से निकलने में कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने पुलिस को मदद के लिए बुलाया। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने वहां मोर्चा संभालकर शिक्षा मंत्री को जाम से आजाद करवाया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें ‘सरकार’ के ही सामने जन अनुशासन पखवाड़े की धज्जियां उड़ाती व मुंह चिड़ाती नजर आ रही थी।
जांच की वजह से लगा जामनवलगढ़ रोड पर जाम करीब एक किलोमीटर लंबा रहा। जिसकी वजह पुलिस की जांच व्यवस्था भी रही। जो आने जाने वालों वाहन चालकों से पूछताछ कर ही उन्हें आगे जाने दे रही थी। इसी बीच मंत्री डोटासरा भी वहां से गुजरे। जो इस जाम का शिकार हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस की जांच व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।
शहर में निकले कलक्टर व एसपीशहर में उमड़ी भीड़ के बाद 11 बजे बाजार बंद करवाने के लिए खुद कलक्टर अविचल चतुर्वेदी व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस जाब्ते सहित बाजार में निकले। कल्याण सर्किल, स्टेशन रोड, जाट बाजार, मोचीवाड़ा व सालासर स्टैंड सहित पूरे शहर में घूमकर उन्होंने इस दौरान दुकानें बंद करवाई। इस दौरान बजाज रोड पर एक कॉम्पलेक्स में खुली दुकानों को भी उन्होंने सीज करवाया। सब्जी मंडी में फल- सब्जी के ठेलों को भी दूर दूर खड़ा करवाया। कलक्टर चतुर्वेदी ने आमजन से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने की अपील भी लोगों से की।
सीमा पर आवागमन बंदराज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिले में अन्य जिलों से आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है। इसके लिए नवलगढ़, अजीतगढ़, नीमकाथाना सहित विभिन्न सीमाओं पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। जो केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों व वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दे रही है। कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अंतर जिला स्तर पर वाहनों के अनावश्यक आवागमन पर रोक लगाई गई है।
आमजन की बढ़ी परेशानीनई गाइडलाइन से आमजन की परेशानी भी बढ़ गई है। सुबह छह से 11 बजे तक की छूट होने के बावजूद भी किराणा स्टोर व अन्य आवश्यक सेवाओं की दुकानें सुबह 9 बजे तक ही खुल रही है। ऐसे में आमजन के पास खरीददारी के लिए दो घंटे का ही समय बच रहा है। जिसमें भी पुलिस की जांच व कार्रवाई उन पर भारी पड़ रही है। ऐसे में लोगों ने छूट का समय बढ़ाने की मांग भी की है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -