सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में मोबाइल टावर का विरोध बड़े बवाल में बदल गया। देवीपुरा रोड स्थित एक छात्रावास पर लग रहे मोबाइल टावर का वार्डवासी रास्ता जाम कर विरोध कर रहे थे। जिसकी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझाइश से नहीं मानने पर उन पर लाठी चार्ज कर दिया। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का घर तक पीछा कर लाठियां भांजी गई। घटना में चार महिलाओं के चोट आई है। आरोप है कि प्रदर्शनकारी महिलाओं व युवतियों ने घर में घुसकर दरवाजे बंद कर लिए तो भी पुलिस नहीं थमी। मुख्य व कमरों के दरवाजों को तोड़ते हुए पुलिस अंदर तक पहुंच गई। इधर, मामले में पुलिस का कहना है कि समझाइश के बाद भी प्रदर्शनकारी रास्ता जाम कर बैठे रहे। उठाने पर लाठी व पत्थर लेकर सामने हो गए। इस पर उन्हें खदेड़कर तीन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
नहा रही थी महिलाएं, दरवाजा तोड़ घुसी पुलिसवार्डवासियों का कहना है कि पुलिस ने बर्बर व शर्मनाक कार्रवाई की है। प्रदर्शन में शामिल युवती ममता का आरोप है कि पुलिस से बचने के लिए जब वे घर में घुसी तो उन्होंने दरवाजे बंद कर लिए थे। लेकिन, पुलिस धक्का देकर उनके घर घुस गई। इस दौरान कुछ महिलाएं चौक में नहा रही थी। फिर भी पुलिस ने अंदर पहुंचकर एक कमरे का दरवाजा तोड़ते हुए लाठी बरसाई। पत्रिका टीम भी जब उस घर में गई तो एक कमरे का दरवाजा टूटा हुआ व दो कमरों की कुंदी टेढी हुई मिली।
सभापति व आयुक्त से की मांगमोबाइल टॉवर हटाने की मांग को लेकर वार्ड 41 वासी पहले नगर परिषद सभापति जीवण खां व नगर परिषद आयुक्त के पास भी पहुंचे थे। जहां वार्डवासियों ने मोबाइल टॉवर के नजदीक स्कूल होने व उसके रेडिएशन से आमजन के स्वास्थ्य को भी खतरा होने की बात कहते हुए उसे नहीं लगाने की मांग की। वार्डवासियों के मुताबिक संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वे टॉवर के सामने स्थित देवीपुरा रोड पर ही धरने पर बैठ गए। जहां पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया।
बड़े आंदोलन की चेतावनीवार्ड के एडवोकेट राजेन्द्र सैनी व अन्य लोगों ने अब मोबाइल टॉवर के साथ पुलिस कार्रवाई के खिलाफ भी बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। सैनी ने कहा मामले में वार्डवासियों की बैठक कर शाम को रणनीति तैयार की जाएगी।
इनका कहना है:देवीपुरा रेाड पर रास्ता जामकर प्रदर्शन किया जा रहा था। उन्हें हटाकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर राजकार्य में बाधा व महामारी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।कन्हैयालाल, कोतवाल, सीकर
VIDEO: टावर का विरोध करने पर लाठीचार्ज, पुलिस पर घर में घुसकर महिलाओं से बर्बरता का आरोप
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -