सीकर/शिश्यू. राजस्थान के सीकर जिले के रानोली कस्बे में सोमवार सुबह एक चिकित्सक की कार की टक्कर से स्कूटी सवार दूसरे चिकित्सक की मौत हो गई। हादसा रानोली में पेट्रोल पंप के पास हुआ। जहां सीकर के एसके अस्पताल से सेवानिवृत मेडिकल जूरिस्ट डा. हरफूल सिंह फगेडिय़ा जयपुर रोड की तरफ जा रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पंप से स्कूटी में पेट्रोल भरवाकर सड़क पर चढ़े ही थे कि पीछे से दिल्ली के कांतिनगर निवासी चिकित्सक डा. भरुण कुमार की तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में डा. फगेडिय़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने एसके अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चरी में रखवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कार भी क्षतिग्रस्त, आरोपी को पकड़ाघटना में डा. फगेडिय़ा की स्कूटी के साथ कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। जिन्हें रानोली पुलिस थाने ले गई। कार चालक चिकित्सक डा. भरुण कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ऑटो पलटा पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन घायलइधर, नीमकाथाना इलाके के निकटवर्ती मनसा माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो रविवार को पलट गया। हादसे में श्रीमाधोपुर निवासी श्रद्धालु कवली की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को नीमकाथाना कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पर पचलंगी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार हादसे में श्रीमाधोपुर निवासी कवसी की मौत हो गई। जबकि कुरबड़ा निवासी सुनीता,ओमा, मेवा, कमलसिंह, उमेश, सुरेश आदि गम्भीर गायल हो गए। घटना को लेकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार श्रदालु मनसा मंदिर में दर्शन कर ऑटो से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ऑटो के ब्रेक फेल हो गए। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को नीमकाथाना के राजकीय कपिल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने श्रीमाधोपुर निवासी कवसी को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -