- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO. पत्रिका स्टिंग: खाटूश्यामजी मेले में 200 रुपए में मिल रही कोरोना...

VIDEO. पत्रिका स्टिंग: खाटूश्यामजी मेले में 200 रुपए में मिल रही कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

- Advertisement -

(Rajasthan patrika sting operation) सीकर. केवल 200 रुपए दो और दस मिनट में कोरोना (Corona Virus)की नेगेटिव रिपोर्ट लो…। सुनने में यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन बड़ा सच है। खाटूश्यामजी मेले (Khatushyamji fair 2021) में दर्शनों के लिए इस बार जिला प्रशासन ने अधिकतम 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर रखी है। मेले में बिना रिपोर्ट के पहुंचने वाले भक्तों को कुछ ई-मित्र व कम्प्यूटर प्रिंटर सेंटर संचालकों ने कमाई का जरिया बना दिया है। खाटूश्यामजी का दस दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेला बुधवार से ही शुरू हुआ है। रींगस मोड़ के कुछ कम्प्यूटर सेंटरों की ओर से गुरुवार को महज दस मिनट में कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट बनाकर दी जा रही थी। हैरानी की बात है कि इस तरह की फर्जी रिपोर्ट के आधार पर भक्तों को मंदिर में भी आसानी से प्रवेश मिल रहा है। प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थानों पर नियुक्त टीमों की ओर से महज कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट की हार्डकॉपी के आधार पर हाथ पर मुहर लगाई जा रही है। रिपोर्ट के ऑनलाइन सत्यापन की कोई व्यवस्था नहीं है। राजस्थान पत्रिका टीम ने गुरुवार को खाटू मेले में दर्शनों के नाम पर कोरोना जांच को लेकर हो रही इस धांधली की पड़ताल की तो चौंकाने वाला सच सामने आया।
खाटू से 17 किलोमीटर दूर रींगस मोड़ पर बन रही रिपोर्ट
पत्रिका टीम खाटू से 17 किलोमीटर दूर रींगस मोड पर पहुंची। रास्ते में काफी कम श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे थे। कुछ लोगों से कोरोना रिपोर्ट के बारे में बात की तो पता लगा कि रींगस मोड़ पर ही सारी व्यवस्था हो जाएगी। यहां पहुंचे तो पुलिया के पास बने दो सेंटरों पर काफी भीड़ लगी हुई थी। आगरा, फरीदाबाद, हरियाणा व दिल्ली से कई श्रद्धालु आए हुए थे। वे ई-मित्र केंद्र पर काफी मिन्नतें कर रहे थे।
रिपोर्ट में बदल रहे महज नामयहां10 मिनट में दिल्ली व जयपुर के लैब की रिपोर्ट केवल नाम बदल कर दी जा रही थी। भक्त भी इनसे सवाल करने के बजाय रिपोर्ट लेकर खाटू की तरफ आगे बढ़ते दिखाई दिए।
विजिट, यूआइडी व एसआरएफ नम्बर एक ही
पत्रिका टीम ने यहां भक्तों को थमाई जा रही रिपोर्ट चैक की तो पता लगा कि रिपोर्ट में विजिट नम्बर, यूआइडी व एसआरएफ नम्बर भी नहीं बदले जा रहे। केवल नाम, उम्र और समय को कम्प्यूटर पर एडिटिंग कर बदला जा रहा था। संचालक श्रद्धालुओं को चैकअप पाइंट से अलग-अलग निकलने की भी सलाह दे रहा था। महज 10 मिनट में ही एमपी के पांच लोगों को नेगेटिव रिपोर्ट पकड़ा दी। संचालक ने पहले उनसे प्रति रिपोर्ट 200 रुपए की मांग की। श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शनों की दुहाई देकर कम करने को कहा। उन्होंने 5 लोगों के सर्टिफिकेट बनाने के 500 रुपए दिए।
गंभीर अपराध, हो सकती है कार्रवाईजानकारों का कहना है कि बिना जांच के कोरोना रिपोर्ट जारी करना गंभीर अपराध है। महामारी अधिनियम के तहत बिना जांच के रिपोर्ट देना सीधे तौर पर कानून का उल्लंघन है। महामारी एक्ट के अलावा इस मामले में पुलिस व प्रशासन की ओर से धोखाधड़ी व जाली दस्तावेज जारी करने के मामले में भी कार्रवाई की जा सकती है।
यह बोले जिम्मेदार
बेहद गंभीर विषय: कलक्टरयह बेहद ही गंभीर विषय है। यदि इस तरह से हो रहा है तो टीम बनाकर इसकी पूरी जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी।
अविचल चतुर्वेदी, जिला कलक्टर, सीकर
आप पता बताओ अभी जांच करवा लेते हैं: बीसीएमएचओ
खाटू मेले में कोरोना की रिपोर्ट अनिवार्य है। यदि इस तरह पुरानी रिपोर्ट में बदलाव कर ई-मित्र संचालकों की ओर से रिपोर्ट जारी की जा रही है तो गलत है। आप पता बताओ, टीम भेजकर जांच करवा लेते हैं।डॉ. सुनील धायल, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दांतारामगढ़
 
जबकि मेले में 5 कोरोना रिपोर्ट चैक पाइंट
हैरानी की बात तो यह हैं कि खाटूश्यामजी मेले में प्रशासन की ओर से 5 कोरोना जांच रिपोर्ट के चैक पाइंट बनाए गए है। इन पाइंट्स पर ही श्रद्धालुओं की जांच रिपोर्ट चैक की जाती है। प्रशासन ने रींगस मोड, मुख्य मेला प्रवेश मार्ग, कैरपुरा तिराहा, चारण मैदान प्रवेश गेट, लामिया रेनवाल मार्ग पर चैक पाइंट बने हुए है। सबसे ज्यादा रींगस मोड और मुख्य प्रवेश मार्ग पर ही अधिक चैकिंग की जा रही है।
बिना जांच खेतों से निकल रहे श्रद्धालुरींगस मोड व मुख्य मेला प्रवेश मार्ग पर श्रद्धालुओं की चेकिंग की जा रही है। कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर श्रद्धालु काफी परेशान देखे जा रहे है। कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं होने पर श्रद्धालु खेतों से निकल कर जाते हुए दिखाई दिए। काफी श्रद्धालु सडक़ पर जाते देखे, लेकिन जैसे ही पाइंट नजदीक आता हैं तो वे खेतों में निकल कर आगे चले जाते है। पाइंट क्रास करने के बाद फिर से सडक़ पर आ जाते है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -