- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO. पत्रिका स्थापना दिवस: महिला संगोष्ठी के साथ हुई बेटियों के स्वास्थ्य...

VIDEO. पत्रिका स्थापना दिवस: महिला संगोष्ठी के साथ हुई बेटियों के स्वास्थ्य की जांच

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में सोमवार को महिला दिवस पर संगोष्ठी व छात्राओं के स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम किया गया। लायन्स क्लब व लायन्स क्लब सुरभि के तत्वावधान में सालासर रोड स्थित एक्सीलेंस नॉलेज सिटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों स्कूली छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी की मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख डॉ रीटासिंह थी। उन्होंने बेटियों से कहा कि वे अपने अंदर से ये भावना नहीं पनपने दें कि वे किसी से कम हैं। उनमें बहुत क्षमताएं व जज्बा है। डॉ रीटासिंह ने बेटियों से सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए आगे आकर पहल करने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी काम की शुरूआत खुद से होती है। इसलिए हम सबको अपने घर से ये पहल करनी होगी। उन्होंने राजस्थान पत्रिका को आयोजन के साधुवाद देते हुए पत्रिका के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए इसे सार्थक पहल बताया। कार्यक्रम में लायन्स क्लब के पूर्व प्रांतपाल सुनील वशिष्ठ, क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव कृपाल सिंह शेखावत, जोनल चेयरपर्सन पूनम शर्मा, लायन्स क्लब सुरभि की अध्यक्ष मंजू खेतान, सचिव रेखा सारड़ा, प्रोजेक्ट चेयरमैन असरार अहमद व डॉ रश्मि गर्ग भी बतौर अतिथि मंचस्थ थे। इससे पहले स्कूल की पूर्व छात्रा तस्लीम खान ने मोटिवेशनल स्पीच देकर अपनी सफलता की यात्रा बताई। क्लब के डॉ जेपी गोयल, डॉ बीएल खंडेलवाल, राजीव लोचन शर्मा व सुनीता अग्रवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका शाइस्ता सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य आशा शर्मा, प्रशासन जावेद खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में पूर्व राज्यपाल अंशुमानसिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
जांचा 300 बेटियों का स्वास्थ्य राजस्थान पत्रिका व लायन्स क्लब और लायन्य क्लब सुरभि की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में एक्सीलेंस स्कूल की 300 से ज्यादा छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर के प्रति छात्राओं व शिक्षिकाओं में काफी उत्साह नजर आया और बेटियों ने कतार में लगकर जांच करवाई। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि गर्ग, डॉ दर्शन अग्रवाल, डॉ अनुराधा गोयल व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रिचा दाधीच ने सेवाएं दी।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विजेताओं को वितरण किये पुरस्कारधोद. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पेवा गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा रविवार को हुई प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, छात्र नेता ओमप्रकाश नागा थे। इस मोके पर आतिथियो का ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान विजेता रही बालिकाओ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मोके पर पेवा सरपंच चुन्नीलाल ज्याणी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भूण हत्या रोकथाम, बालिका प्रोत्साहन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। इस मौके पर सरपंच चुन्नीलाल ज्याणी, मोहनलाल ग्राम विकास अधिकारी, मुकेश कुमार, उपसरपंच छिगन लाल, हरि सिंह, भंवरी देवी, सरोज देवी, सोहनी देवी, सुनीता कंवर रत्न कवर सहित कई लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -