- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO: प्रभारी मंत्री गर्ग ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, केंद्र सरकार...

VIDEO: प्रभारी मंत्री गर्ग ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

- Advertisement -

सीकर. तकनीकी शिक्षा व प्रभारी मंत्री डा. सुभाष गर्ग शुक्रवार को सीकर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कोरोना टीकाकरण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक भी रखी। जिसमें कोरोना पर नियंत्रण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। गर्ग ने यहां सर्किट हाउस में जिले के विधायकों से मिलने के साथ प्रेस से भी वार्ता की। जिसमें उन्होंने कोरोना टीकाकरण की धीमी गति, केवल 45 से अधिक उम्र के लोगों के ही निशुल्क टीकाकरण तथा दवाओं व ऑक्सीजन पर केंद्रीय नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कोरेाना की तीसरी लहर की आशंकाओं केा देखते हुए राज्य सरकार द्वारा चिकित्सक व नर्सिंगकर्मियों की भर्ती तथा सीएचसी स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने की बात कही। इस दौरान नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, फतेहपुर विधायक हाकम अली, खंडेला विधायक महादेव सिंह तथा दांतारामगढ़ विधायक चौधरी वीरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
विधायकों ने अफसरों को घेरासीकर में दूसरी बार बैठक लेने आए जिले के प्रभारी व तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का लगभग तीन घंटे तक जिले की चुनौतियों से सामना हुआ। जिले के चार विधायकों ने पानी, बिजली, रसद व कृषि के मामलों को लेकर जमकर अफसरों को घेरा। बैठक में नहीं आने पर प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने कृषि विभाग के उप निदेशक को चार्जशीट थमाने के आदेश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अफसरों को जनता व जनप्रतिनिधियों के प्रति जिम्मेदार होना होगा। बैठक में खुद प्रभारी मंत्री ने भी अफसरों की लापरवाही पर जमकर क्लास ली।
25 हजार नर्सिंग व एक हजार चिकित्सक भर्ती की तैयारीप्रेसवार्ता में प्रभारी मंत्री ने कोरेाना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सरकारी तैयारियों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश मेें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के साथ 25 हजार नर्सिंग भर्ती व एक हजार चिकित्सक भर्ती की कवायद की जा रही है। इसके अलावा भी सीएचसी स्तर पर आवश्यक भर्ती के लिए कलक्टर व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को अधिकृत कर दिया गया है। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण व अन्य कार्यों के लिए भी राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -