- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO: सीकर में फिर तेज बरसात, बिजली गिरने से चार की मौत

VIDEO: सीकर में फिर तेज बरसात, बिजली गिरने से चार की मौत

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के कई इलाकों में गुरुवार को भी तेज बरसात हुई। जिसके साथ गिरी बिजली से चार मवेशियों की मौत हो गई। बरसात दांतारामगढ़ व फतेहपुर कस्बे के कई इलाकों में हुई। जिससे निचले इलाकों में पानी भी भर गया। इससे स्थानीय लोगो के साथ राहगिरों को आवाजाही खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, मौसम विभाग के अनुसार अंचल में बरसात का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।
फतेहपुर के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश, तीन मवेशियों की मौत
फतेहपुर कस्बे के शहरी इलाके में गुरुवार को बूंदाबांदी हुई। जबकि ग्रामीण इलाकों में बादल झमाझम बरसे। कस्बे के नजदीकी गांव दातरु में भारी बारिश के साथ कई जगह आकाशीय बिजली गिरी। ग्रामीण विद्याधर मील ने बताया कि बिजली गिरने से जग्गू राम मांजू की तीन बकरियां मर गई। वहीं, जेठवाकाबास एवं दांतरु में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
दांतारामगढ़ में एक घंटे से ज्यादा झमाझम
दांतारामगढ़. दांतारामगढ़ में गुरुवार की शाम को एक घंटे से ज्यादा तेज बारिश हुई। कस्बे के बड़ागांव, भारीजा मंडा, डांसरोली, कांकरा,चक, सुरेरा सहित कई इलाकों में हुई बारिश से जगह जगह जलभराव हो गया। सड़कें दरिया के रूप में नजर आने लगी। इस समय बारिश होने से फसलों को भी नुकसान हुआ। मेई राजनपुरा के किसान रामकुमार ने बताया कि बाजरा, मूंग ,मोठ की फसल पकाव लेने से पहले ही बारिश की भेंट चढ़ गई। इधर, दांता कस्बेवासियों ने बरसाती पानी भराव से नाराजगी जताई। उनका कहना था कि जल भराव कस्बेवासियों के लिए भारी परेशानी का सबब बनता जा रहा है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। कस्बे की पुलिस चौकी व बस स्टैंड तक पानी में डूबे नजर आते हैं। ऐसे में पंचायत को इस समस्या का समाधान जल्द करना चाहिए।
आकाशीय बिजली गिरने से गाय की मौत
खाटूश्यामजी के निकटवर्ती गांव लाडपुर में गुरुवार शाम करीब 6 बजे आकाशीय बिजली गिरने से गाय की मौत हो गई। वार्ड 4 निवासी प्रभात पुत्र गणेशराम कुमावत ने बताया कि उसके घर के पीछे बाड़े में गाय बंधी थी। जो गर्भवती थी। शाम को बारिश के साथ बिजली गिरी तो गाय की मौत हो गई। वहीं घर में भाई सोहनलाल के भी हाथ में करंट लगने से वह दौड़कर बाहर भागता हुआ आया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -