- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO: महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांगी भीख, रक्त से...

VIDEO: महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांगी भीख, रक्त से शुरू किए हस्ताक्षर

- Advertisement -

सीकर. पेट्रोल- डीजल की कीमतों के साथ बढ़ती महंगाई के खिलाफ सीकर में कांग्रेस सेवादल ने मंगलवार को अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटड़ की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर कतार में बैठकर भीख मांगी। हाथ में कटोरा व तख्ती लिए कार्यकर्ताओं ने महंगाई की वजह से इसे आमजन की दशा बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोरोना काल में रोजगार घटने के बीच केंद्र सरकार महंगाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। जिससे आम परिवारों का गुजर-बसर मुश्किल हो गया है। उनके पास अब भीख मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। प्रदर्शन में सीकर सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रविकान्त तिवाङी, सेवादल जिला महामंत्री मदन चिराणीयां, महामंत्री बर्मन सिहाग, जितेंद्र मावलिया, जिला सचिव जितेंद्र भोजासर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रक्त हस्ताक्षर अभियान शुरूकलेक्ट्रेट पर काफी देर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता रैली के रूप में सिहोटिया पेट्रोल पंप पहुंचे। जहां केंद्र सरकार व महंगाई के खिलाफ सेवादल के रक्त हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटड़ ने बताया कि केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाकर आमजन के जिस रक्त को चूस रही है, उसी से सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई है। जो शहर से लेकर गांव व ढाणी स्तर तक चलाया जाएगा। चेतावनी दी कि पेट्रोल- डीजल की कीमतों सहित महंगाई काबू में नहीं आने तक कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले रखेंगे।
ऊंट गाड़ी व क्रिकेटर बनकर भी प्रदर्शनगौरतलब है कि पेट्रोल- डीजल व महंगाई के विरोध में कांग्रसे सेवादल की ओर से पहले भी अनूठे प्रदर्शन किए जा चुके हैं। इससे पहले पेट्रोल की कीमत 100 रुपए पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर क्रिकेटर के वेश में हाथ में बल्ला लेकर पेट्रोल की कीमत का शतक लगाने का प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया था। इसके बाद वाहनों को ऊंट गाड़ी पर रखकर भी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -