सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के लिसाडिय़ां गांव में बुधवार रात पांडू गैंग के अपराधियों ने पुलिस पर फायर कर दिया। हालांकि अपराधियों की बंदूक से निकली गोली से उनका ही एक साथी घायल हो गया। बाद में पुलिस ने घेर कर वहां पांच अपराधियों को पकड़ लिया। गोली लगने से घायल अपराधी को श्रीमाधोपुर के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका उपचार शुरू किया गया। घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई देर रात तक जारी रही।
हरियाणा के अपराधियों की सूचना पर तैयारी के साथ गई थी पुलिसजानकारी के अनुसार श्रीमाधोपुर पुलिस को बुधवार रात को सूचना मिली थी की हरियाणा के अपराधी लिसाडिय़ा गांव में है। जो हथियार लेकर गाड़ी में घूम रहे हैं। वे वहां पर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। ऐसे में थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत के नेतृत्व में दो गाडिय़ों में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस की गाड़ी को देखते ही अपरधियों ने पुलिस पर फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उनका पीछा करना शुरू कर दिया। इसी बीच एक अपराधियों के साथी के ही लग गई। उनका ही साथी सुराणा मनोहरपुरा निवासी श्रीराम घायल हो गया। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। घायल श्रीराम के अलावा पुलिस ने चार ओर अन्य अपराधियों को भी घेर कर पकड़ लिया। हालांकि पुलिस ने अब तक उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
परागपुरा के अपराधी से जुड़े हैं गिरोह के तारपुलिस सूत्रों का कहना है अपराधी परागपुरा के पांडू गैंग से जुड़े हुए हैं। इनके के साथी ओम नम: शिवाय: नाम से भी एक गिरोह चला कर अपहरण व फिरौती के अपराध करते हैं। वारदात की सूचना एएसपी नीमकाथाना रतनलाल भार्गव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस उप अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि अपराधियों ने पुलिस पर फायर किया है। पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया। गोली लगने से उनका एक साथी घायल हो गया। अपराधी किस उद्देश्य से लिसाडिय़ा आए थे। यह जांच के बाद ही पता चलेगा।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -