- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO: ट्रक में फोम के गद्दों के नीचे भरी मिली 25 लाख...

VIDEO: ट्रक में फोम के गद्दों के नीचे भरी मिली 25 लाख की शराब, आरोपी फरार

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में आबकारी विभाग ने रविवार शाम को शहर में जयपुर बाइपास स्थित रेलवे फाटक के पास फोम के गद्दों के नीचे भरी शराब पकड़ी है। हरियाणा निर्मित शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए है। आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। कार्रवाई शाम करीब सात बजे सहायक आबकारी अधिकारी लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में की गई। इस दौरान विभाग के पीओ अशोक कुमार, ताराचंद, ईआई मुकेश भाकर, एएसआई मदनलाल व ईपीएफ जाब्ता के सिपाही मौजूद थे।
फाटक बंद होने से फरार हुए आरोपीसहायक आबकारी अधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयपुर बाइपास स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रक में शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर फाटक के पार नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन इसी दौरान फाटक बंद होने से ट्रक में सवार आरोपी उतर कर भाग गए। जांच करने पर ट्रक में फोम के गद्दों के नीचे शराब के कार्टन भरे मिले।
390 कार्टन में भरी थी 4680 बोतलजांच में आबकारी टीम को ट्रक में शराब से भरे 390 कार्टन मिले। जिनमें मेगडोल वन सुपीरियर विस्की की 4680 बोतलें भरी तो। जो हरियाणा निर्मित थी। संभवत: शराब को हरियाणा से गुजरात ले जाया जा रहा था। आबकारी विभाग की ओर से शराब तस्करी में पकड़ा गया ट्रक गुजरात के नंबरों का है। विभाग को ट्रक में कागजात मिले हैं। इसके आधार पर ट्रक मालिक व शराब तस्करों का पता लगाया जा रहा है। संभवत: यह ट्रक खूड़, लोसल के रास्तेे गुजरात जाने वाला था। लेकिन इससे पहले ही विभाग ने जब्त कर लिया।
महिला के सोने के जेवरात ले जाने वालों का नहीं लगा सुरागसीकर. शहर के जाट बाजार में महिला को झांसा देकर चार लाख रुपए के सोने के कड़े व चूड़ी ले जाने वाले अपराधियों का अभी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का रूट तय करने में लगी है। इसके साथ ही जयपुर व अन्य जिलों में हुई इस तरह की वारदात व अपराधियों की जानकारी भी एकत्र की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के यहां से भागने के रूट का पता करवाया जा रहा है। वारदात के तरीके को देखते हुए प्रदेश से बाहर के गिरोह की वारदात की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। जांच अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि जयपुर शहर में इस तरह की वारदात पिछले दिनों हुई थी। जयपुर पुलिस से भी वारदात करने वाले अपराधियों से जानकारी मांगी गई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -