- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO : 6 केएल का ऑॅक्सीजन टैंकर पहुंचा, कोविड सेंटर में होगी...

VIDEO : 6 केएल का ऑॅक्सीजन टैंकर पहुंचा, कोविड सेंटर में होगी सप्लाई

- Advertisement -

(6KL oxygen tanker arrived in sikar) सीकर/ रींगस. राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे के परसरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑक्सीजन प्लांट (reengus oxygen plant) के लिए रविवार को 6 केलए क्षमता का ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा। इस टैंकर की गैस को सिलेण्डर के माध्यम से सांवली कोविड सेन्टर के मरीजों के लिए भिजवाया जाएगा। टैंकर के सरगोठ बॉर्डर पर पहुंचने पर एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता व तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने पुलिस एक्सकोर्ट के साथ औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लांट पर पहुंचाया। तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने बताया कि ऑक्सीजन टैंकर भिवाड़ी इनॉक्स प्लांट से रवाना होकर आया है। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत जिला स्तरीय कोटे के अंतर्गत सीकर जिले को 6 केएल ऑक्सीजन मिली है। अधिकारियों ने टैंकर को खाली कराकर पुन: भिवाड़ी के लिए रवाना करवाया। अब प्लांट से खाली सिलेंडर की प्राप्ति के आधार पर सांवली स्थित कोविड सेंटर में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भ्ीा प्लांट में ऑक्सीजन की सप्लाई हुई थी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -