- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO : कोविड अस्पताल में फिर विवाद, सैंपल को लेकर 3 घंटे...

VIDEO : कोविड अस्पताल में फिर विवाद, सैंपल को लेकर 3 घंटे विरोध प्रदर्शन

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सांवली स्थित कोविड सेंटर में बुधवार को फिर बवाल हुआ। इस बार विवाद सैंपल को लेकर हुआ। जिसके लिए लोग सुबह 10 बजे ही पहुंच गए थे। लेकिन, जांच के लिए 12 बजे तक आवेदन पत्र जमा करने के बाद भी दोपहर साढ़े तीन बजे तक किसी भी आवेदक का सैंपल कोरोना जांच के लिए नहीं लिया गया। इस पर सैंपल देने आए सैंकड़ों लोग उखड़ गए। उन्होंने स्टाफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी देर तक बवाल के बाद उनकी सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके बाद मामला कुछ शांत हुआ।
हेल्पलाइन नम्बर पर नहीं मिली हेल्पजानकारी के अनुसार कोरोना जांच के लिए काफी देर तक सैंपल नहीं लिए जाने से परेशान लोगों ने इस दौरान हेल्प लाइन नम्बर पर भी संपर्क किया। लेकिन, वहां से भी लोगों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
कोरेाना से नहीं सिस्टम से मरेगा मरीजप्रदर्शनकारियों ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को जमकर कोसा। उनका कहना था कि मरीज कोरोना वायरस से भले ही ना मरे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम से जरूर मर सकता है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -