सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में रविवार को एक मिनी बस व कार की भिडंत में 14 यात्री घायल हो गए। हादसा हरसावा गांव में एनएच 52 पर पेट्रोल पंप के पास हुआ। जहां एक गाय को बचाने के फेर में बीकानेर की तरफ जा रही कार सामने से आती मिनी बस से टकरा गई। हादसे के बाद घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर कार सवार बीकानेर निवासी मां-बाप व बेटी को सीकर रेफर कर दिया गया। जबकि बस में सवार घायलों का अब भी धानुका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खाटूश्यामजी दर्शनों के लिए जा रहा था परिवार जानकारी के मुताबिक बीकानेर निवासी अयूब खान पत्नी सायरा व बेटी सिल्की के साथ कार से जयपुर से बीकानेर लौट रहा था। जबकि मिनी बस सवार एक ही परिवार के 11 सदस्य वेष्णोदेवी के दर्शनों के बाद खाटूश्यामजी जा रहे थे। इसी बीच हरसावा गांव में कार के सामने अचानक एक गाय आ गई। जिसे बचाने के फेर में कार सीधे सामने से आ रही मिनी बस से टकरा गई। धमाके की आवाज सुनकर नजदीकी लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना पर पुलिस व 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। जिसने नजदीकी लोगों की मदद से घायलों को फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल पहुंचाया।
मिनी बस सवार ये हुए घायलघटना में मिनी बस सवार मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी मुकेश पुत्र छगन बंजारा, जितेन पुत्र अंबाल, उसका बेटा विशाल, अशोक राजोलिया, धर्मेन पुत्र प्रकाश व उसकी पत्नी उर्मिला व बेटी अंजली, भाई जितेन, दिनेश परमार पुत्र बर्दी लाल व उसकी पत्नी धनी बाई तथा सुनील पुत्र उमी राम घायल हो गए। जिनका राजकीय धानुका अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक इनमें से किसी के भी गंभीर चोट नहीं है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -