सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के पाटना थाना इलाके के जिलो गांव की ढाणी हीरामल में चाचा की हत्या कर परिवार सहित फरार हुए आरोपी भतीजे जयराम गुर्जर (25) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जयपुर के अचरोल से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में चाचा रामनिवास गुर्जर की हत्या किया जाना कबूल लिया है। जिसकी वजह जमीनी विवाद बताया है। पुलिस की पूछताछ अभी जारी है। पाटन थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह ने बताया की आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसने पाटन सहित कोटपुतली, पावटा, प्रागपुरा व जयपुर में आरोपी की तलाश शुरू की थी। इसी बीच मुखबिर से आरोपी के जयपुर के अचरोल में होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
घर में घुसकर की थी चाचा की हत्याआरोपी जयराम ने चाचा रामनिवास की शनिवार रात को घर में घुसकर हत्या कर दी थी। मृतक के पुत्र संजय गुर्जर ने मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि उसके पिता रामनिवास पुत्र दीनाराम गुर्जर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे खाना खाकर घर के दरवाजे पर हुक्का पी रहे थे। इसी दौरान जयराम गुर्जर मुकेश, जितेंद्र, सावित्री देवी व केशरी देवी के साथ लाठी व चाकू लेकर घर आ गया। आते ही उन्होंने पिता पर हमला कर दिया। जिसमें जयराम ने पेट में चाकु से वार किया। हमले में गंभीर घायल होने पर पिता रामनिवास को नीमकाथाना सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरेापी की तलाश शुरू की।
परिवार सहित फरार हुआ था आरोपी, बेटे को भी दी थी धमकीघटना के बाद आरोपी जयराम परिवार सहित फरार हो गया था। घटना के बाद जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। इससे पहले आरोपी ने मृतक के दूसरे बेटे शीशराम को भी जान से मारने की चेतावनी दी थी।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -