- Advertisement -
HomeRajasthan NewsJaipur12 आवासीय योजनाओं का यूडीएच मंत्री ने किया शुभारंभ,ऑनलाईन आवेदन आज से...

12 आवासीय योजनाओं का यूडीएच मंत्री ने किया शुभारंभ,ऑनलाईन आवेदन आज से शुरू,

- Advertisement -

12 आवासीय योजनाओं का यूडीएच मंत्री ने किया शुभारंभऑनलाईन आवेदन आज से शुरूआरक्षित दरों में की 10-37 प्रतिशत तक जेडीए ने की कमी2122 भूखण्डों का लॉटरी से किया जाएगा आवंटनअंतिम तिथि 20 नवम्बर, लॉटरी 4 दिसम्बर को
आजकल राजस्थान न्यूज़ / जयपुर, 18 अक्टूबर।

स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को जयपुर विकास प्राधिकरण की 12 आवासीय योजनाओं के 2122 भूखण्डों की ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर योजनाओ की बुकलेट का विमोचन भी किया। ऑनलाईन आवेदन 18 अक्टूबर से 20 नवम्बर, 2019 तक किए जा सकेंगे। योजनाओं की लॉटरी 4 दिसम्बर, 2019 को निकाली जाएगी।
यूडीएच मंत्री श्री शांति धारीवाल ने बताया कि जेडीए द्वारा पहली बार नियमों में संशोधन कर योजनाओं की आरक्षित दरों में 10-37 प्रतिषत तक की कमी करते हुए आम जनता को यह छूट प्रदान की है। इस छूट से आमजन के घर का सपना पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भूखण्डों के आवंटन से प्राप्त राषि जेडीए द्वारा जयपुर शहर के विकास में लगाई जाएगी, जिससे शहर के विकास को गति मिलेगी।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने बताया कि जोन-11 की आदित्य विहार, रामचंद्र विहार, हरि एन्क्लेव, जोन-12 की यष विहार, संकल्प नगर, आनंद विहार, शौर्य नगर एवं जोन-14 की उदय विहार, अभिनव विहार विस्तार, सूर्य नगर ब्लॉक-ए, देव विहार, रोहिणी एन्क्लेव योजनाओं में एलआईजी-ए के 49 भूखण्ड, एलआईजी-बी के 36 भूखण्ड, एमआईजी के 1597 भूखण्ड एवं एचआईजी के 440 भूखण्ड का आवंटन लॉटरी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूखण्ड का लॉटरी से आवंटन से जेडीए राजस्व में वृद्धि होगी, जिससे 5ाहर के विकास कार्य को गति मिलेगी।
योजना से सम्बन्धित आवेदन एवं आवेदन की पात्रचता, योजना की अवस्थिति  (Location) प्रक्रिया व नियम तथा शर्तो की विस्तृत जानकारी जविप्रा की वेबसाइट www-jda-urban-rajasthan-gov-in पर उपलब्ध है।
कार्यक्रम में जेडीए सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, निदेशक वित्त श्री आदित्य कुमार पारीक, संयुक्त आयुक्त श्री गिरिराज अग्रवाल, विषेशाधिकारी संसाधन विकास श्री देवेंद्र अरोडा, संबंधित जोन उपायुक्त एवं सिस्टम एनालिस्ट उपस्थित थे।  

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -