- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदर्दनाक हादसा: बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

दर्दनाक हादसा: बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

- Advertisement -

सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के गांव ज्ञानपुरा के पास शुक्रवार देर शाम रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सीआई मदन कड़वासरा ने बताया कि मृतकों की पहचान रोहिताश वर्मा अठबीधा खण्डेला व रमेश वर्मा कांसरड़ा के रूप में हुई है। राहगीरों ने दोनों घायलों को श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को किया गया।
बुआ के बेटेकी शादी में आया था रोहिताशरोहिताश के बुआ के बेटे की 14 नवम्बर को शादी है। वह शादी में कांसरडा आया हुआ था। शाम को गांव के एक युवक के साथ बाइक से ज्ञानपुरा की ओर जा रहा था। तभी रोडवेज बस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।
गोविन्दपुरा में ओवरलोड डम्परों लोग परेशान
चला. इधर, चला के गांव गोविन्दपुरा में क्रेशर रोड़ी से भरे ऑवरलोड डम्पर से ग्रामीण परेशान हैं। हर समय हादसे की आशंका रहती है। यहां के महिपाल सिंह, विनोद स्वामी आदि ने बताया कि एक तो गांव में सिंगल रोड है तो दूसरी ओर आबादी क्षेत्र भीड़ भाड़ के कारण तेज रफ्तार डम्परों के कारण परेशानी हो रही है। सालों बाद बनी चला से गोविन्दपुरा सड़क के डम्परों के आवागमन से क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। शिकायत पर तहसीलदार बृजेश गुप्ता ने दो ओवरलोड डम्परों को जब्त करवाया था। मगर उसके बाद भी डम्परों का आवागमन बरकरार है। गोविन्दपुरा में प्रशासन गांव के संग अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर आने की सूचना पर नीमकाथाना पीडब्लूडी विभाग ने गोविन्दपुरा से भगोठ जर्जर सड़क का पेचवर्क करवाया था जो ओवरलोड डम्परों के कारण एक दिन भी नहीं टिक पाया। जिसके भगोठ, गोविन्दपुरा आदि के ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है। उधर सरपंच बबली मीणा ने कहा कि ओवरलोड डंपरों की समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। जल्दी ही ठोस कार्यवाही होने की संभावना है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -