- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबीच शहर में बंदूक दिखाकर लूटा 52 लाख रुपये का सोना, शोर...

बीच शहर में बंदूक दिखाकर लूटा 52 लाख रुपये का सोना, शोर भी नहीं मचा पाया व्यापारी

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में कार में सवार होकर आए बदमाशों ने शनिवार रात को बंदूक दिखाकर सराफा व्यापारी से 52 लाख रुपए कीमत का एक किलो 70 ग्राम सोना लूट लिया। वारदात रात करीब साढ़े नौ बजे नागेश्वर बगीची की गली में अरिहंत अस्पताल के पास हुई। जिसकी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूंड, पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र शर्मा सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन लुटेरों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। शहर कोतवाल कन्हैयालाल ने बताया कि वारदात का शिकार व्यापारी श्याम सुंदर सोनी है। श्याम सुंदर सोनी की शहर के घंटाघर के पास गली में ज्वैलरी की दुकान है। वह रात को अपनी स्कूटी में सोना लेकर नागेश्वर बगीची के पास स्थित अपने घर जा रहा था। कार सवार युवक उसका पीछा कर रहे थे। वह उसके पीछे सोमनाथ त्रिहन की गली में घुसे। इसके बाद चौराहे के नजदीक बिजली के ट्रांसफार्मर के पास गाड़ी आगे लगाकर स्कूटी को रोक लिया। गाड़ी से महज एक युवक नीचे उतरा। उसके हाथ में रिवाल्वर था। उसने व्यापारी श्यामसुंदर सोनी को रिवाल्वर दिखाकर सोने से भरा थैला छीन लिया। वारदात के बाद लुटेरे आराम से गाड़ी घुमाकर चले गए। बाद में श्यामसुंदर सोनी ने शहर कोतवाली पहुंच कर वारदात की सूचना दी।
दहशत में व्यापारी नहीं पहचान पाया कारलुटेरे ने व्यापारी को पिस्टल दिखाई तो वह दहशत में आ गया। वह लुटेरों की कार भी नहीं पहचान पाया। ऐसे में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से कार की पहचान करने में जुटी है। इसके साथ ही लुटेरों की कार की तलाश में जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई है। बताया जा रहा है कि लुटेरे सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे। वहीं फुटे में एक गहरे नीले रंग की कार भी व्यापारी की स्कूटी के पीछे आती दिखाई दे रही है।
व्यापारी बोला…रोज घर ले जाता हूं सोनाव्यापारी श्यामसुंदर ने पुलिस को बताया है कि वह दुकान से रोज सोना अपने घर लेकर जाता है। इससे साफ जाहिर है कि वारदात को रैकी के बाद अंजाम दिय गया है। ऐसे में पुलिस व्यापारी के रोज शाम को घर आने के फुटेज भी देखकर लुटेरों की पहचान का प्रयास कर रही है।
सोना लूट और तस्करी में सक्रिय गिरोह पर नजर
लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस की नजर सोना तस्करी व सोने की लूट में सक्रिय रहे अपराधियों पर भी है। पिदले दिनों जयपुर में हुई दो करोड़ के तस्करी के सोने के लूट में भी सीकर के अपराधियों का खुलाशा हुआ था। यह अपराधी अब जमानत पर बाहर आ गए हैं। इससे पहले भी नीमकाथाना में भी सोना लूट की वारदात हुई थी। पुलिस दोनों मामलों में गिरफ्तार हुए अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है।
बाहर का नहीं स्थानीय है गिरोह
ज्वैलरी व्यापारी से 52 लाख रुपए का सोना लूटने के मामले में अब तक की जांच में माना जा रहा है कि यह बाहर के गिरोह की बजाय स्थानीय अपराधियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के तरीके से साफ जाहिर है कि अपराधी व्यापारी की लगातार रैकी कर रहे थे। जिस स्थान पर वारदात को अंजाम दिया गया वहां पर दिन में लोगों की भीड़ रहती है, लेकिन रात को वहां सुनसान स्थिति थी। इसके अलावा चौराहा होने के कारण लुटेरे किसी भी रास्ते से भाग गए सकते थे। यहां पर वारदात को अंजाम देने के बाद वे गली से भागे। ऐसे में साफ है कि उन्हें रास्तों की पूरी पहचान थी।कुछ ही दुरी पर था व्यापारी का घरलुटेरों ने जहा वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी श्याम सुंदर सोनी का घर उससे कुछ ही दूरी पर है। पुलिस को पता लगा है कि व्यापारी सोना लेकर घर आया तो दुकान पर उसका बेटा व परिवार के अन्य लोग उपस्थित थे। लुटेरों का तरीका बड़ा शातिराना था। व्यापारी मौके पर ना तो हो-हल्ला कर पाया और ना ही लुटेरों का विरोध जता पाया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -