- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकरोड़ों की चपत लगाकर व्यापारी फरार, थाने में कार्रवाई नहीं होने पर...

करोड़ों की चपत लगाकर व्यापारी फरार, थाने में कार्रवाई नहीं होने पर कलक्टर के पास पहुंचे किसान

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे के किसानों ने एक व्यापारी पर करोड़ों का माल व नगदी लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। मामले में पहले दांतारामगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिस पर कार्रवाई नहीं होने पर किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जहां उन्होंने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले में जल्द कार्रवाई कर किसानों को न्याय दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दाना राम, झाबर, कुंभाराम, भंवर लाल, तेजपाल, जयपाल, गोपाल, जगदीश, नाथूराम, चांदमल, श्रवण, रामनिवास, बिरमाराम, ओम प्रकाश, रतन सिंह व रघुनाथ खीचड़ सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
ये है मामलाकलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि दांता कस्बे में रामगोपाल झाटावाले व उनके बेटे विमल अग्रवाल और शिंभू दयाल अग्रवाल काफी सालों से अनाज के व्यापार का काम करते थे। अपनी फर्म गणेश एंड ट्रेडिंग कंपनी में वे काफी किसानों का अनाज विक्रय करने के लिए अमानत पर रखते थे। यानी बिना किसी भाव के अनाज को मंडी में अपने पास रखते थे। 27-28 अगस्त को वह बिना अनाज लौटाए व काफी लोगों से नगद रुपए लेकर किसानों को करोड़ों रुपयों की चपत लगाते हुए फरार हो गए। आरोपी घर व गोदाम के ताला लगा कर परिवार सहित भाग गए। जिससे किसानों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया। ज्ञापन में बताया कि मामले में 29 अगस्त को दांतारामगढ़ पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई, लेकिन उसमें अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मांग की कि जल्द ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर पीडि़तों को न्याय दिलाया जाए।
पानी निकासी नहीं हो रही, मौहल्ले हुए परेशानफतेहपुर. सारनाथ मन्दिर चुणा चौक में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। घरों से निकलने वाला पानी गलियों में भरा रहता है। फतेहपुर में सारनाथ मन्दिर में पानी भरने से पुजारी को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। तीन दिनों तक हुई बरसात से गलियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। गलीयो में जलभराव रहने से कीचड़ की समस्या बनी हुई है। कीचड़ के कारण मौहल्लेवासी को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। मौहल्लेवासियों का कहना है कि तीन दिनों हुई बरसात ने परेशानी अधिक बढ़ा दी है। गली में पानी भरा रहने से कीचड़ फैलना शुरू हो गया है। कीचड़ के कारण लोगों को आने-जाने में असुविधा होती है। नादिन ली प्रिंस की गली के लोगों का कहना है कि घरों में पानी भरने से अंदर रखा सामान खराब हो जाता है। वहीं गली में भरे पानी कीचड़ के कारण क्षेत्र में दुर्गंध फैली रहती है। दुर्गंध से लोगों का घरों में रहना दूभर हो गया है। गली में भरने पानी में मच्छर पनपने लगे हैं। मौहल्ले में मलेरिया और डेंगू की बिमारी फैलने का डर सता है। इसके आलावा पुराने सॅनेमा हॉल,शीतला स्कूल, नादिन ली प्रिंस हवेली गली, सिघानिंया हवेली के सामने पानी भरा है जिससें यंहा के लोगों को पेरशानी झेलनी पड़ रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -