- Advertisement -
HomeNewsझालावाड़ में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात, मकान गिरने से बड़े...

झालावाड़ में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात, मकान गिरने से बड़े भाई की मौत, छोटा घायल

- Advertisement -

झालावाड़। झालावाड़ जिले में गत तीन दिन से हो रही भारी बारिश ( Heavy Rain in Jhalawar ) से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित ( Flood Situation ) हो रहा है। लोगों के घर, सरकारी कार्यालयों में पानी टपक रहा है। खानपुर, पिडावा, सुनेल, झलरापाटन सहित कई कस्बों में भारी बारिश हो रही है। कई स्थानों पर मकानों की दीवारे गिर गई है। खानपुर के निकट सौजपुर में कच्चा मकान ( House Collapse ) गिरने से आठ साल के समर रैगर की मौत हो गई।
मकान की दीवार गिरी बड़े भाई की मौत छोटा भाई घायल ( House Collapse in Rajasthan )रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस पर परिवार में खुशियों की जगह मातम छा गया। सोजपुर में लगातार दो दिन से बारिश के चलते गुरुवार सुबह 8 बजे करीब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय जाने के लिए दोनों भाई तैयार होकर मकान से बाहर निकलने वाले ही थे तभी कमरों के बाहर चौक में बनी ईंटो की दीवार छाबना सहित बड़े भाई समर रेगर 8 वर्ष व छोटा भाई हिमांशू रेगर 6 वर्ष पर गिर पड़ी। बच्चों के पिता शिवराज रेगर ने बताया कि दीवार के नीचे दबने से दोनो गंभीर घायल हो गए। परिजनों ने वैकल्पिक वाहन से राजकीय चिकित्सालय खानपुर अस्पताल पंहुचाया जहां से झालावाड़ रैफर कर दिया। वहां ईलाज के दौरान घायल बड़े भाई समर रेगर 8 वर्ष ने दम तोड़ दिया। छोटे भाई हिमांशु का ईलाज चल रहा है। बड़ा भाई समर रेगर राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजपुर में कक्षा तीसरी में पढ़ता था। रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुशियों की जगह मातम छा गया। परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है। जब इस घटना की खबर गांव में फैली तो पूरे गांव में खुशियों की जगह मातम छा गया।
 
कालीसिंध नदी उफान पर, बांध के 17 गेट खोले ( Kalisindh River ) मध्यप्रदेश व झालावाड़ जिले में लगातार बारिश ( Heavy Rain in Rajasthan ) का दौर जारी है। जिससे कालीसिंध नदी उफान पर है। नदी का पानी राड़ी के बाला जी रोड तक आ गया है, तो नया तालाब का पानी घरो में घुस रहा है। अभी कालीसिंध बांध के कुल 33 में से 17 गेट 85 मीटर खोल रखे है। 17 गेट से 2 लाख 93 हजार 669 क्यूसेक पानी की निकासी प्रति घंटा की रफ्तार से की जा रही है।
 
जिले में गुरुवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इतनी हुई बारिश झालावाड़ में 45, झलरा पाटन 66, असनावर 105, बकानी 75, पिडावा 77, पचपहाड 76, गंगधार 108, डग,139, अकलेरा 80, मनोहरथाना 37, खानपुर 80, सुनेल में 91 एम एम बारिश दर्ज की गई है। जिले में अभी तक औसत बारिश 808.08 एम एम बारिश हो चुकी है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -