- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsआज फतेहपुर में बनेगी गांव की सरकार, मतदान केन्द्रों पर लगी कतारें

आज फतेहपुर में बनेगी गांव की सरकार, मतदान केन्द्रों पर लगी कतारें

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की फतेहपुर पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में पंच- सरपंच के लिए मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हो गया। शांतिपूर्ण जारी मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदाता सुबह से ही कतारों में खड़े मत देने की बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई जगह कोरोना काल की सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती भी दिख रही है। बहुत सी जगह बिना मास्क लगाए भी लोग दिख रहे हैं। इधर, चुनाव पर पुलिस व प्रशासन की टीम नजर रखे हुए है। बतादें कि फतेहपुर की 34 ग्राम पंचायतों में शनिवार को 1 लाख 46 हजार 311 मतदाता 160 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद मतगणना कर फैसला सुनाया जाएगा।
10 पंचायतें अति संवदेनशीलफतेहपुर में 6 ग्राम पंचायतों में आमने सामने का मुकाबला हैं वहीं पांच पंचायतों में सरपंच पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है। प्रशासन ने फतेहपुर की दस पंचायतों को अतिसंवेदनशील व दस पंचायतों को संवदेनशील घोषित किया है। इनमें से बेसवा, भींचरी, माण्डेला बड़ा, सहणूसर, गांगियासर, हिरणा, बलोद छोटी, खोटिया, ताखलसर व बलोद भाकरां को अतिसंवेदनशील पंचायत घोषित किया है। इसके अलावा तिहावली, ठेडी, कायमसर, पालास, ढांढण, बाठोद, गारिण्डा, अठवास, दीनवा लाडखानी, नयाबास ग्राम पंचायत को संवेदनशील घोषित किया है। इन बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया है।
पुख्ता प्रबंध प्रशासन ने मतदान केंद्र से लेकर अन्य सभी तैयारियां पुख्ता कर रखी है। एसडीएम शीलावती मीणा ने बताया कि चुनावों के लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हंै। पुलिस की भी मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता के आधार पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इससे पहले चुनावों के मध्यनजर पुलिस व प्रशासन की शुक्रवार को बैठक हुई। पुलिस की टीमों ने कई गांवो में फ्लेग मार्च कर भय मुक्त होकर मतदान का संदेश दिया।
फोटो पहचान-पत्र के साथ मास्क जरूरीमतदान केन्द्रों पर कोरोना गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मतदान करवाया जा रहा है। वहीं, मास्क के बिना मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -