Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
अब तक दूसरी पार्टियां लगती थी भाजपा पर आरोप, अब भाजपा लगा रही है कांग्रेस पर आरोप | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

अब तक दूसरी पार्टियां लगती थी भाजपा पर आरोप, अब भाजपा लगा रही है कांग्रेस पर आरोप

करीब 20 विधायकों को गुजरात भेजा गया है. बताया जा रहा है कि कुछ विधायकों को पोरबंदर के होटल लॉर्ड्स में रखा गया है. कुछ एमएलए अहमदाबाद के किसी होटल में रुकवाए गए हैं.
पोरबंदर पहुंचने के बाद विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने पक्ष में वोट डालने के लिए हम पर दबाव डाल रही है. हम यहां 2 दिन रुकेंगे. कुछ और विधायक भी आएंगे. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कहा, हमें इनपुट मिला था कि उनके (कांग्रेस के) नेता और कुछ अफसरों ने हमारे विधायकों पर दबाव डालना शुरू कर दिया है. इसलिए हमें सतर्कता रखनी है.
अब तक ये 20 विधायक गुजरात भेजे गए
समाराम गरासिया, जगसीराम कोली, पूराराम चौधरी, धर्मनारायण जोशी, फूल सिंह मीणा, अमृत लाल मीणा, प्रताप गमेती, बाबूलाल खराड़ी, गौतम मीणा, अर्जुन लाल जीनगर, गोपीचंद मीणा, कैलाश मीणा, हरेंद्र निनामा और गौतम लाल मीणा शुक्रवार को भेज दिए गए. वहीं गोपी चंद मीणा, जब्बर सिंह सांखला, गुरदीप शापिनी, धर्मेंद्र कुमार मोची, गोपाल लाल शर्मा और निर्मल कुमावत शनिवार को भेजे गए.
12 अगस्त से जयपुर में बाड़ेबंदी की योजना
बताया जा रहा है कि बाकी विधायकों की बाड़ेबंदी जयपुर में करने की तैयारी है. माना जा रहा है कि 12 अगस्त से बाड़ेबंदी शुरू होगी. 11 अगस्त से होटल तय करने का प्लान है. हालांकि, भाजपा इन दावों को खारिज कर रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 11 अगस्त को बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आएगा. ऐसे में भाजपा भी अलर्ट मोड पर है. आलाकमान के निर्देश पर विधायकों को गुजरात शिफ्ट किया गया है. अलग-अलग जिलों में नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
गुजरात क्यों चुना?
गुजरात और उदयपुर के बीच की दूरी कम है, इस वजह से इस संभाग के विधायकों को गुजरात भेजा गया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया इन विधायकों के संपर्क में हैं. इस बात की भी चर्चा है कि कुछ कांग्रेसी नेताओं के भाजपा विधायकों के साथ संपर्क करने की शिकायत के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है. बाकी विधायकों को भी 14 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से 2-3 दिन पहले ट्रेनिंग के नाम पर बाड़ेबंदी करने की योजना बताई जा रही है.
गुजरात गए विधायक भी जयपुर में शिफ्ट होंगे. यहां विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उधर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में हुई मुलाकात को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया दिल्ली में लगातार सियासी बैठकें कर रही हैं, इसे लेकर राजस्थान का राजनीतिक तापमान एक बार फिर बढ़ गया है.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शनिवार को दिल्ली में वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर बात हुई. बता दें कि आगामी 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होना है. इस सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुमत साबित कर सकते हैं. इस बीच बीजेपी भी सक्रिय हो गई है. वसुंधरा के बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को इसी सिलसिले से जोड़कर देखा जा रहा है.
बता दें कि वसुंधरा राजे दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और संगठन महामंत्री बी एल संतोष से भी मिल चुकी हैं. शुक्रवार को वसुंधरा राजे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे की चर्चा हुई, जिसमें राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर बात हुई. यहां ये बताना अहम है कि वसुंधरा राजे ने कांग्रेस में मचे घमासान पर एक लंबे वक्त तक इस चुप्पी साध रखी थी, इसे लेकर बीजेपी में चर्चाओं का बाजार गरम था.
पिछले बुधवार को वसुंधरा जयपुर से दिल्ली आ गई थीं. इसके बाद वो दिल्ली में ही हैं. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि राजस्थान बीजेपी ने वसुंधरा गुट के 12 विधायकों को गुजरात भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से कह दिया है कि वे पार्टी के साथ हैं मगर स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगी.
बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे 12 अगस्त तक दिल्ली में ही रहेंगी और 13 को जयपुर लौटेंगी. पिछले महीने जब राजस्थान बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ सियासी दांव चलने की तैयारी कर रही थी तो इस दौरान वसुंधरा पूर्व सीएम होने के बावजूद इन बैठकों से गायब थीं. ओम माथुर भी लगातार जयपुर के दौरे कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने राज्य में भाजपा पर सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए सीएम गहलोत गुट के सभी विधायकों को सूर्यगढ़ होटल में शिफ्ट कर दिया था.
वहीं राजस्तान में सियासी उठापटक के बीच प्रदेश पुलिस ने स्पष्ट किया कि उसने किसी भी विधायक का फोन टैप नहीं किया है. इधर पार्टी सूत्रों ने बताया कि 11 अगस्त को बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है. ऐसे में भाजपा भी अलर्ट मोड पर है. जिसके तहत आलाकमान के निर्देश पर करीब 12 विधायकों को गुजरात शिफ्ट किया गया है. अलग-अलग जिलों में नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
The post अब तक दूसरी पार्टियां लगती थी भाजपा पर आरोप, अब भाजपा लगा रही है कांग्रेस पर आरोप appeared first on THOUGHT OF NATION.

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago