- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना से तीन महिलाओं की मौत, 231 नए पॉजिटिव

कोरोना से तीन महिलाओं की मौत, 231 नए पॉजिटिव

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को कोरोना से तीन महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई। जबकि 231 नए कोरोना मरीज मिले। अच्छी बात 1303 कोरोना मरीजों का स्वस्थ होना रहा। जिसके बाद एक्टिव मरीजों का ग्राफ भी घटकर 3 हजार 658 पहुंच गया। सीएमएचओ ने बताया कि सोमवार को सीकर शहर में 24, फतेहपुर में 36, खण्डेला में 35, कूदन में 7, लक्ष्मणगढ़ में 19, नीमकाथाना में 21, पिपराली में 29, श्रीमाधोपुर में 33 और दांता ब्लॉक में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिनके उपचार की कवायद शुरू कर दी गई है।
तीन महिलाओं की मौतकोरोना से तीन महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ ने बताया कि श्रीमाधोपुर क्षेत्र के ढाणी रामचंद्रवाली की 65 वर्षीय महिला की एसएमएस अस्पताल जयपुर, पिपराली के बेरी तारपुरा की 55 वर्षीय महिला की सांवली कोविड अस्पताल तथा पलसाना की 68 वर्षीय महिला की चिरायू अस्पताल जयपुर में मौत हुई है। जो कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उपचाराधीन थी। जिन्हें शामिल करने पर जिले में एक मार्च से अब तक कोरोना से कुल मौतों की संख्या 208 हो गई।
1295 सैम्पल लिएस्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में सोमवार को कोरोना जांच के लिए 1295 नए सैंपल लिए गए। जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में एक मार्च से अब तक 98 हजार 771 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 20 हजार 223 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। जबकि 77 हजार 253 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। वहीं, अब तक के हालातों पर नजर डालें तो विभाग की ओर से गत वर्ष से अब तक 2 लाख 56 हजार 926 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 29 हजार 684 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिनमें से 25 हजार 717 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
ब्लैक फंगस महामारी को लेकर प्रशिक्षण आयोजितजिले में ब्लैक फंगस महामारी की रोकथाम व नियंत्रण की कवायद भी तेज हो गई है। सोमवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ सुधीर भंडारी व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मोहनीश ग्रोवर ने सोमवार को जूम के जरिये चिकित्सकों व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में ब्लैक फंगस केस प्रबंधन, नियोजन, उपचार प्रोटोकॉल सहित अन्य जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में प्रदेशभर के जिला अस्पताल के पीएमओ, एसडीएच के पीएमओ, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला आशा समन्वयक, एपीडेमॉलाजिस्ट, फिजिशियन, आंख, नाक व गला के विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, मेडिकल ऑफिसर आदि ने भाग लिया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -