- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsविशेषज्ञ चिकित्सकों के बिना संचालित तीन सोनोग्राफी सीज

विशेषज्ञ चिकित्सकों के बिना संचालित तीन सोनोग्राफी सीज

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों के बिना ही सोनोग्राफी केंद्रों का संचालन हो रहा है। इसका खुलासा शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की टीम के औचक निरीक्षण में हुआ। जब खुद मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी विभाग की टीम के साथ शहर के सोनाग्राफी सेंटर्स का जायजा लेने पहुंचे। शहर के तीन सोनोग्राफी केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान टीम को किसी भी केंद्र पर विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं मिले। जिसके चलते विभाग ने तीनों केंद्रों की सोनोग्राफी मशीनों को सीज कर दिया। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर शहर के अपेक्स हॉस्पिटल एण्ड ईएमआरआई सेंटर, एडवांस डायनोस्टिक सेंटर और मेडिकल प्वाइंट का निरीक्षण किया। जहां विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने पर उन्हें सील करने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान मशीनों के साथ लगे एक्टिव टैंकर की और पूर्व में की गई सोनोग्राफी के कागजात की जांच भी की गई। इस मौके पर जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनिया, जिला सूचना शिक्षा एवं संचार समन्वयक कमल गहलोत व कार्यालय लिपिक अरविंद बेनीवाल मौजूद रहे।
जीरो कोरोना डे, 1345 को टीकासीकर में शुक्रवार को 1345 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगा। वहीं, 289 सैंपल की जांच में कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं मिलना भी सुखद रहा। सीएमएचओ डा. चौधरी ने बताया कि मंगलवार को 289 सैम्पल की श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में संचालित आईडीएसपी लैब में जांच हुई। जिनमें कोई भी संक्रमित केस नहीं पाया गया। जबकि पूर्व संक्रमित 4 व्यक्ति स्वस्थ हुए।सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 59 हजार 290 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1 लाख 47 हजार 875 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। शुक्रवार को 4 पूर्व संक्रतिम स्वस्थ हुए है। वहीं अब एक्टिव केस 12 है। जबकि 250 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन है।
1345 को लगा टीका कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को हैल्थ व फं्रट लाइन वर्कर्स को कोरोना बचाव का टीका लगाया गया। शुक्रवार को 13 चिकित्सा संस्थानों पर 19 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान 1345 हैल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना बचाव का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि सीएचसी दांता में 195, फतेहपुर सीएचसी में 168, खण्डेला में 68, पिपराली में 175, लक्ष्मणगढ में 134, नीमकाथाना में 100, श्रीमाधोपुर में 101, कूदन में 40, सीकर के एसबी मित्तल हॉस्पिटल में 123, सीएचसी पाटन में 79, रींगस 41, सीकर के श्री कल्याण अस्पताल में 121 हैल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -