- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर तीन चिकित्सकों को नोटिस, होगी कार्रवाई

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर तीन चिकित्सकों को नोटिस, होगी कार्रवाई

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर तीन चिकित्सकों को नोटिस जारी किया है। दरअसल तीनों चिकित्सकों ने समय पर कोरोना का टीका नहीं लगवाया। ऐसे में कोरोना संक्रमित होने की वजह उनकी यही लापरवाही मानते हुए सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीएमएचओ चौधरी ने बताया कि पिपराली ब्लॉक के गुंगारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ शिप्रा, डॉ देवेंद्र सिंह ओला और डॉ विजेंद्र जांगिड़ ने विभागीय निर्देशो की अवहेलना करते हुए कोरोना का टीका समय पर नहीं लगवाया। ऐसे में उन्होंने जहां आमजन के जीवन खतरे में डाला, वहीं विभागीय निर्देशों का भी उल्लंघन किया है। इसके अलावा इन चिकित्सकों का मुख्यालय पर निवास नहीं करना भी सामने आया है। डॉ शिप्रा, डॉ देवेंद्र ओला का पदस्थापन स्थान की बजाय ग्राम कुड़ली और डॉ विजेंद्र जांगिड का सीकर शहर में निवास करना ज्ञात हुआ है। जिसके लिए भी उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि डॉ शिप्रा दो अप्रेल तथा डॉ देवेंद्र सिंह ओला व डॉ विजेंद्र जांगिड़ 5 अप्रेल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
संपर्क वालों के लेंगे सैंपलतीनों चिकित्सकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में उनके संपर्क में आए लोगों को लेकर भी चिंता गहरा गई है। विभाग ने उनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उनके सैंपल की कवायद भी शुरू कर दी है।
19 हजार से ज्यादा ने लगवाया कोरोना टीकाइधर, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अभियान के तहत जिले में बुधवार को 19 हजार 58 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। फतेहपुर ब्लॉक में 3464 लोगों ने कोरोना का टीका लगाया। जबकि लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 2158, कूदन ब्लॉक में 1757, पिपराली ब्लॉक में 1869, दांता क्षेत्र में 2779, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 2072, खण्डेला ब्लॉक में 2012, नीमकाथाना ब्लॉक में 2060 तथा सीकर शहर में 893 लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें से 18 हजार 461 लोगों को टीके की पहली डोज लगाई गई। जबकि 559 हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी डोज लगाई गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -