सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में जमीन पर कब्जे के प्रयास में सदर थाना पुलिस ने भाजपा प्रदेश कार्य समिति के स्थाई सदस्य प्रमोद सिंघानिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर बीकानेर- जयपुर रोड स्थित अपने ही कारोबारी साझेदार की साकेत नंद सिटी की जमीन पर कब्जे के प्रयास का आरोप है। सदर थाना अधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि कटराथल निवासी बनवारी लाल जांगिड़ ने साकेत नंद सिटी में 30-35 लोगों द्वारा घुसकर जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत दी थी। जिसकी जांच फतेहपुर सीओ राजेश विद्यार्थी को सौंपी गई थी। मामले में दोषी पाए जाने पर सीकर के प्रमोद सिंघानिया, दादिया निवासी लक्ष्मी चंद व प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि मामले में पूछताछ व जांच आगे भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि भाजपा नेता प्रमोद सिंघानिया के भाई मनोज सिंघानिया भी भाजपा के सीकर जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।
कारोबार को लेकर पहले से विवादथानाधिकारी जांगिड़ ने बताया कि तीनों आरोपी शिकायतकर्ता बनवारी के कारोबारी साझेदार रह चुके हैं। प्रमोद सिंघानिया व बनवारी के बीच पहले भी जमीनों को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं। जिनकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज है। उनकी भी जांच चल रही है।
इसी साल हुई थी नियुक्तिप्रमोद सिंघानिया की प्रदेश कार्यसमिति में स्थाई सदस्य के तौर पर इसी साल जनवरी में नियुक्ति हुई थी। सिंघानिया के साथ धोद के पूर्व विधायक गोरधन वर्मा व नीलम मिश्रा को भी प्रदेश कार्य समिति का सदस्य चुना गया था।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -