सीकर. राजस्थान के सीकर व झुंझुनूं सहित प्रदेश के पूर्वी जिलों में मंगलवार को भी हल्की बरसात हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर व स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने इसकी संभावना जाहिर की है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून की सक्रीयता एक- दो दिन कम रहेगी। इसके बाद यह पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे देश में मानसूनी गतिविधियां बढ़ेगी। इससे पहले मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग में कई स्थानों पर बरसात के आसार हैं। जिनमें सिरोही, उदयपुर, राजसमन्द, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में एक दो स्थानों पर बादलों की गरज व बिजली चमकने के साथ भारी बरसात भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।
ये कहती है मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्टमौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इनमें प्रदेश के सिरोही, उदयपुर, राजसमन्द, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन व बिजली चमकने के साथ भारी बरसात होने की भी पूरी संभावना है। बाकी कई जगह हल्की व मध्यम बरसात हो सकती है।
ये कहती है स्काई मेट रिपोर्टस्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अलावा पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, बाकी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ें हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जबकि दक्षिण उड़ीसा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, रायलसीमा, केरल के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, दक्षिण मध्य प्रदेश और पूर्वी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -