- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर के युवकों ने लूटा था ढाई करोड़ का सोना , चार...

सीकर के युवकों ने लूटा था ढाई करोड़ का सोना , चार गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर. जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में पांच माह पहले हुई ढाई करोड़ सोना लूट मामले में सीकर निवासी चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि लूट प्रकरण में सीकर निवासी आरिफ खान, मुजफ्फर अली, नईमुद्दीन कारीगर और जुनैद खान को पकड़ा है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से बस में सवार नागौर के डीडवाना निवासी युसूफ से बैग लूटने के बाद भागकर कहां गए। इसकी तस्दीक कर रही है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने सोना एक व्यक्ति को बेचना बताया। पुलिस उक्त व्यक्ति के पास पहुंची तो उसने भी सोना अन्य किसी को बेचना बताया। अब पुलिस सोना बरामदगी करने में जुटी है।
यह है मामला
नागौर के डीडवाना निवासी युसूफ 3 फरवरी को गोरखपुर से सीकर जाने के लिए बस में बैठा था। आगरा रोड पर बस के आगे नागौर नंबर की कार लगाकर उसे रोक लिया। कार सवार एक युवक बस में सवार हुआ और पीडि़त को सीकर चलने की बात कहकर बस से नीचे उतार लिया। तीनों लुटेरे पीडि़त से जबरन दो बैग लूट कर ले गए। पीडि़त ने बैग में चॉकलेट, बादाम, काजू और अन्य सामान रखा था। जब पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा तो उन्होंने बैग में तस्करी का ढाई करोड़ रुपए कीमत का सोना होना बताया था।
पुुलिस ने पकड़ा 400 ग्राम अवैध गांजा, दो गिरफ्तारनीमकाथाना. सदर थानांतर्गत गांव दरीब के पास सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 400 ग्राम गांजा व एक गाड़ी को जब्त किया है। सदर थानाधिकारी कस्तूर कुमार ने बताया कि मुखबिर से गांव में एक गाड़ी में अवैध गांजा रखा होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर हरियाणा के नांगल चौधरी निवासी विक्रम पुत्र बंशीधर अहिर व देवीलाल पुत्र पूर्णसिंह अहिर मिले। पुलिस ने उनसे पूछताछ कर गाड़ी में जांच की तो अंदर गांजा रखा हुआ मिला। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -