- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsएक ही जगह से तीन महीने में तीसरे डिलीवरी मैने से रुपयों...

एक ही जगह से तीन महीने में तीसरे डिलीवरी मैने से रुपयों का बैग छीन भागे बदमाश

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे में बाइक सवार बदमाशों द्वारा गैस सिलेंडर के डिलीवरी मैन का रुपयों से भरा बैग लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना जेपी यादव पार्क के पास की है। जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची। जिसने मौका मुआयना करने के साथ पीडि़त के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। खास बात ये है कि घटना उस मोंटू गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन के साथ हुई। जिसके दो डिलीवरी मैन पहले भी इसी जगह ऐसी दो घटनाओं का शिकार हो चुके हैं।
यूं दिया घटना को अंजामजानकारी के अनुसार मोंटू गैस एजेंसी का डिलीवरी मुकेश ट्रेक्टर से सिलेंडर की डिलेवरी कर रहा था। इस दौरान वह सिलेंडर के रुपये ट्रेक्टर पर ही रखे बैग में रख रहा था। इसी बीच पीछे से आया एक युवक उस बैग को लेकर भागा और थोड़ी दूरी पर ही खड़े एक बाइक सवार के पीछे बैठकर फरार हो गया। डिलीवरी मैन संभल पाता इससे पहले वे काफी दूर जा चुके थे। शोर- शराबा करने पर आसपास के लोग मौके पर इक_ा हो गए। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
तीन महीने में तीसरी घटनाघटना से एक अजीब इत्तेफाक भी जुड़ा है। तीन महीने में मोंटू गैंस एजेंसी के तीसरे डिलीवरी के साथ यह घटना घटी है। जिनका घटना स्थल भी एक है। पहली घटना 21 जुलाई को घटी जब बदमाश डिलेवरी मैन के 30 हजार 37 रुपए ले भागे। इसके बाद आठ अगस्त को फिर बदमाश डिलेवरी मैन से उसी जगह से 45 हजार 500 रुपये ले उड़े। घटना के करीब डेढ महीने बाद ही फिर बदमाश वारदात को अंजाम दे गए। जिसके बाद घटना को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।
पुलिस व व्यवस्था पर उठे सवालघटना के बाद पुलिस व प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर सवाल गहरा गया हैं। पत्रिका ने मंगलवार को भी कस्बे की सीसीटीवी व्यवस्था पर सवाल उठाती खबर प्रकाशित की थी। उसी सीसीटीवी की कमी की वजह से बदमाश बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे गए। घटना के बाद लोगों में पुलिस व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी दिखा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -