- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsजीप सहित पकड़ा गया चोर, चोरी व मारपीट की पांच वारदातें कबूली

जीप सहित पकड़ा गया चोर, चोरी व मारपीट की पांच वारदातें कबूली

- Advertisement -

सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिले की श्रीमाधोपुर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर व नकबजन को चोरी की जीप सहित गिरफ्तार किया है। (Thief caught with jeep by shrimadhopur police) आरोपी पाटन का न्योराणा निवासी मनीष (22) पुत्र रामेश्वर कुमावत है। जिसने साथियों के साथ चोरी व मारपीट की चार वारदातें करना भी कबूला है। श्रीमाधोपुर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि श्रीमाधोपुर के वार्ड नंबर 4 निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र छोटू सिंह जाट ने 26 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें उसने बताया कि बाईपास रोड धर्मकांटा के पास उसकी शराब की दुकान के बाहर टिनशैड के नीचे उसकी जीप खड़ी थी। जिसे रात दो बजे कोई अज्ञात चोर ले गया। जो सीसीटीवी फुटेज में कैद मिला है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी की तलाश शुरू की। लेकिन काफी तलाश के बाद भी आरोपी नहीं मिलने पर उप निरीक्षक सुभाष चंद्र के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। जिसने सीसीटीवी फुटेज व घटनास्थल के अन्य साक्ष्यों के आधार आरोपी मनीष की पहचान कर उसे न्योराणा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ अभी जारी है।
चार घटनाएं कबूलीथानाधिकारी खंगारोत ने बताया कि शातिर आरोपी मनीष ने मारपीट व चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ पिछले महीने नीमकाथाना रेलवे स्टेशन के पास से एक जीप चुराना, मेहरो की ढाणी मेें एक पिकअप चालक के साथ मारपीट व उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ करना, कंावट की दुकानों में ताले तोड़कर नकदी ले जाना, पाटन में नवोदय स्कूल के सामने क्रेशर पर खड़ी एलएनटी से डीजल चुराने व नीमराणा में रास्ते के विवाद में मदन लाल शर्मा व राजाराम शर्मा तथा उसके परिवार के साथ मारपीट करना कबूला है। बाकी पूछताछ अभी जारी है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -