सीकर. शेखावाटी में सर्दी का असर लगातार जारी है। अंचल के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में सोमवार को भी न्यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, ग्रामीण इलाकों में कोहरा भी छाया रहा। इससे सुबह सुबह सर्दी का असर बढ़ा हुआ रहा। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान में फिर भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसकी जद में शेखावाटी अंचल भी रहेगा। ऐसे में बरसात के साथ आने वाले दिनों में अचंल में सर्दी में और तेजी की संभावना बन गई है।
निम्न दबाव क्षेत्र होगी बरसातमौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ़ व आसपास के उड़ीसा क्षेत्र के ऊपर एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से होते हुए पूर्वी राजस्थान की और आगे बढऩे की प्रबल संभावना है। इस नए सिस्टम का असर 15 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में शुरू होगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रहेगा। 16-17 सितंबर को इस सिस्टम का सर्वाधिक असर रहेगा। इस दौरान कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में भी कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में इस सिस्टम का असर 17, 18 व 19 सितंबर को सर्वाधिक रहेगा। इस दौरान ज्यादातर भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
बरसात से अचानक बढ़ेगी सर्दीमौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में बरसात होने से सर्दी का असर तेज होगा। क्योंकि बरसात से हवा में नमी बढ़ेगी। वहीं, बादल छाए रहने तक भले ही तापमान में उतार चढ़ाव रहे, लेकिन इसके बाद मौसम साफ होते ही तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी। जो अचानक सर्दी को बढ़ा देगी।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -