- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsशिक्षक के घर को इस कदर बनाया निशाना, पुलिस को बता ही...

शिक्षक के घर को इस कदर बनाया निशाना, पुलिस को बता ही नहीं

- Advertisement -

नीमकाथाना. क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। शहर के वार्ड नंबर 3 में स्थित गणपति नगर में चोरों ने दिन दहाड़े दोपहर को शिक्षक के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपयों की ज्वेलरी व नकदी चोरी कर ले गये। सूचना से मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर घटना का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। वार्ड पार्षद महेन्द्र गोयल भी मौके पर पहुंच कर पीडि़त परिवार को आगे तक साथ देने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसान पीडि़त शिक्षक धर्मवीर गुर्जर ने बताया कि वह स्कूल चले गये। घर पर उनकी पत्नी थी जो की मंदिर में चली गई थी। घर सूना देख चोर मकान के अंदर घुस कर दो कमरों में रखी अलमारी व संदूक के ताले तोड़ 2 लाख रुपए की नकदी, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने का एक मादलियां, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब, पांच चांदी के सिक्कें ,एक मोबाइल सहित कई लाखों का सामान चोरी कर ले गये।
पीडि़त ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि आस पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पडोसियों के द्वारा देखे गये हुलियें के अनुसार चोरों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी में दो महिलाएं संदिग्ध देखी जा रही है। पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने की पीडि़त परिवार को बात कह रही है। वहीं चोरों ने जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया है। उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। चोरों ने घर में घुसने के बाद पूरी स्वतंत्रता के साथ अपना काम किया। चोरों ने दो कमरों के ताले तोड़ उसमें रखी अलमारी का लॉक भी तोड़ दिया। चोरों के आने की भनक पड़ते ही पड़ोसियों ने होहल्ला किया। इस पर चोर दीवार फांद कर भाग गए। पड़ोस में रहने वाली रेखा ने बताया कि उसने घर के अंदर से दो लडक़ों को भागते हुए देखा। पड़ोसियों ने ही पीडि़त परिवार को चोरी की सूचना दी।हरदासका बास क्षेत्र में डीपी चोरीअजीतगढ़ . गांव हरदास का बास क्षेत्र में सोमवार देर रात चोरों ने एक बिजली डीपी चुरा लिया जबकि दूसरी को चुराने के दौरान ही लोगों की जाग होने पर चोर भाग गए। जानकारी के अनुसार नारे रोड पर चोर लगी डीपी का तेल व तांबा चुरा ले गये और लोहे के खोखे को वहीं छोड़ दिया। साथ ही अज्ञात चोरों ने इसी गांव में बुर्जा रोड पर स्थित एक डीपी को चुराने की कोशिश की। चोरों ने इस डीपी को चुराने के लिए पोल से रात 12 बजे बाद उतार कर नीचे रख लिया। बाद में लोगों की जाग हो जाने के कारण डीपी को छोडक़र भाग गये। लोगों ने बताया कि रात 12 बजे बाद अचानक बिजली गुल हो गई थी। ज्ञात रहे कि चोरों ने एक माह पहले हाथीदेह नदी में लगी दो विद्युत डीपी को भी चुरा ले गये थे।नहीं तो.. आंदोलनवार्ड वासियों ने बताया कि जिस तरह से इलाके में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। उसको देखते हुए लोगों ने शहरी सरकार से मांग की है कि हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। वार्ड पार्षद महेन्द्र गोयल ने बताया की दिन दहाड़े जिस तरह से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है उससे वार्ड वासियों में विरोध है। कि अगर प्रशासन चोरों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन करना पड़ेगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -