- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO: वैक्सीनेशन के लिए भीड़ के धावे से भगदड़, पुलिस ने संभाला...

VIDEO: वैक्सीनेशन के लिए भीड़ के धावे से भगदड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के लोसल कस्बे में गुरुवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर जबरदस्त बवाल हुआ। दरअसल यहां सरकारी स्कूल में टीकाकरण की सूचना के बाद सरकारी अस्पताल में टोकन वितरण शुरू कर दिया गया। इससे अल सुबह से ही स्कूल में कतार लगाए खड़े लोग आक्रोशित हो गए। वे गुस्से में अस्पताल पहुंचकर अंदर तक घुस गए और चहेतों को टीका लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ के अचानक धावे से अस्पताल में एकबारगी अफरा- तफरी व भगदड़ का माहौल हो गया। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।
कलक्टर के निर्देश के बाद सुबह चार बजे लगी भीड़जानकारी के अनुसार कोरोना का टीकाकरण शुरू से सीएचसी परिसर में हो रहा था। लेकिन, पिछले सप्ताह कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने लोसल दौरे के दौरान टीकाकरण केंद्र को सीएचसी से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद उपखंड अधिकारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को टीकाकरण केंद्र बनाने के आदेश जारी कर दिए। इसी बीच जब गुरुवार को लोसल में टीकाकरण के लिए 300 डोज लगाए जाने की सूचना मिली तो लोग राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सुबह 4 बजे से ही कतार लगाकर खड़े हो गए। जहां टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया। लेकिन, इसी बीच टीकाकरण के लिए सीएचसी से टोकन वितरण शुरू कर दिए गए। जिसकी जानकारी पर कतारों में लगी भीड़ एकाएक सीएचसी पहुंच गई और टोकन वितरण को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन को शांत करवाया।
चहेतों को टीकाकरण का आरोपप्रदर्शनकारियों ने सीएचसी प्रभारी अशोक वर्मा पर टीकाकरण में मनमानी व चहेतों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि कलक्टर व उपखंड अधिकारी के आदेश के बाद टीकाकरण सरकारी स्कूल में ही होना था। जिसे देखते हुए ही लोग सुबह चार बजे से स्कूल में पहुंचना भी शुरू हो गए थे। लेकिन, सीएचसी प्रभारी ने चहेतों को लाभ देने के लिए पीछे से सीएचसी में टोकन बांटना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से लोगों का आक्रोश बढ़ गया। लोगों ने मामले की जांच कर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -