- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsइस खास ग्राम पंचायत के कोने-कोने से इन दिनों आ रही एक...

इस खास ग्राम पंचायत के कोने-कोने से इन दिनों आ रही एक ही आवाज… कबड्डी… कबड्डी… कबड्डी…

- Advertisement -

सीकर. 64 वीं राज्य स्तरीय अंडर 17 व 19 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सुपर लीग मैच के लिए 16 टीमों का चयन किया गया हैं। राजकीय माध्यमिक स्कूल तासर बड़ी के खेल स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में 42-42 टीमों ने हिस्सा लिया। सोमवार तक लीग मैचों के बाद 68 टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो गई। बुधवार दोपहर तक सुपर लीग मैच चलेंगे। उसके बाद चार टीमों के बीच सेमीफाइन और अंत में फाइनल मुकाबला होगा। प्रतियोगिता के लिए पांच लाख रुपए तक का इंतजाम जन सहयोग से किया गया हैं। इसके अलावा प्रत्येक टीम से 2600 रुपए की राशि ली गई है। प्रतिदिन दो टाइम खाने के एवज में प्रत्येक खिलाड़ी से 100 रुपए लिए जा रहे हैं। मीडिया प्रभारी नोला राम जाखड़ ने बताया कि सुपर लीग मैच के लिए अंडर 17 वर्ग में जयपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय, सीकर, अलवर, हनुमानगढ़, करौली एकेडमी व चुरू तथा अंडर 19 वर्ग में जयपुर प्रथम, झुंझूनुं, एसएस बीकानेर, सीकर, अलवर, अजमेर, बीकानेर, नागौर टीम का चयन किया गया हैं। इनमें से चार टीमें दोनों वर्गों में हिस्सा ले रही हैं। जिसमें जयपुर प्रथम, सीकर, अलवर शामिल हैं। प्रतियोगिता में पहुंची टीमों के ठहरने की व्यवस्था जिले की आठ स्कूलों में की गई हैं। जिसमें छह सरकारी एवं दो निजी स्कूलें शामिल हैं। ठहराव स्थल से मैदान तक खिलाडिय़ों को लाने ले जाने व रहने की व्यवस्था निशुल्क की गई हैं। प्रतियोगिता की सभी व्यवस्थाएं ग्रामीणों की ओर से की जा रही हैं। खाने का जिम्मा गांव के एक क्लब को दी गई हैं। प्रतिदिन खिलाडिय़ों को सुबह का नाश्ता और सुबह-शाम खाना दिया जा रहा हैं।चयन समिति करेगी खिलाडिय़ों का चयनप्रतियोगिता के लिए निदेशालय की ओर से 40 कोच एवं तीन सदस्यों की चयन समिति बनाई गई हैं। चयन समिति के निर्णय पर ही कबड्डी की दोनों वर्गों से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी चुने जाएंगे। इधर, प्रतियोगिता की व्यवस्था के लिए धोद पंचायत समिति से भी 40 व्यक्ति लगाए गए हैं।अंडर 14 में सीकर सेमीफाइनल में सीकर. बांसवाड़ा में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में सीकर ने झुंझुनू को 75 रनों से हराकर सेमीफानल में प्रवेश कर लिया है। सीकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में रोहन के 57 तथा मनन सिंह के 31 रनों के सहारे 113 रन बनाए। जिसके जबाब में सीकर की दमदार गेंदबाजी के सामने झुंझुनूं की टीम मात्र 38 रनों पर सिमट गई। जिसमें भव्य चोधरी ने तीन, अनित राज और भव्य राज ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले भी सीकर ने राजसमंद और भीलवाड़ा को भी 59 और 47 रनों से हराया था। यह जानकारी टीम प्रबंधन के नरेन्द्र सिंह चौहान राकेश कुमार और अंकित महला ने दी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -