- Advertisement -
HomeNewsराजकीय चिकित्सालय में रोगी करेंगे फीलगुड, जनरल वार्ड में लगाए एसी

राजकीय चिकित्सालय में रोगी करेंगे फीलगुड, जनरल वार्ड में लगाए एसी

- Advertisement -

श्रीकरणपुर. कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में अब जनरल वार्ड में भी रोगी गर्मी से दो-चार होते नजर नहीं आएंगे ( Srikaranpur )। यहां इनडोर भर्ती होने वाले रोगियों के लिए सामान्य वार्ड में भी एयर कंडीशनर की व्यवस्था करवा दी गई है। श्रीकरणपुर यह सुविधा देने वाला संभवत: राज्य का एकमात्र सरकारी अस्पताल होगा ( AC in Genral ward )।
बैठक में उठा था मुद्दाराजकीय चिकित्सालय के पुरुषों के सामान्य वार्ड में सोमवार को दो ‘एसी’ लगाकर उनका परीक्षण किया गया ( Govt hospital )। एक सप्ताह पहले 12 अगस्त को मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में ही इस संबंध में प्रस्ताव रखा गया ( Rajasthan news )। इस पर मौजूद सदस्यों ने इस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। चिकित्सालय प्रबंधन के मुताबिक यहां करीब एक लाख रुपए की लागत के दो एसी लगाए गए हैं।
‘कायाकल्प’ से बनी पहचान
गौरतलब है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं, सफाई और अन्य कई योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर आधारित कायाकल्प रैंकिंग वर्ष 2018-19 में स्थानीय सीएचसी जिले में प्रथम और राज्य में दसवें स्थान पर रही थी। वहीं चिकित्सा सुविधा, मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग के मापदंडों पर आधारित ‘मिसाल’ रैंकिंग में श्रीकरणपुर ब्लॉक जून में राज्य में पहले स्थान पर रहा। वहीं सीएचसी पांचवें स्थान पर रही ( Hindi news )। निजी चिकित्सालयों की तर्ज पर पिछले दो वर्ष में यहां कई बेहतर सुविधाएं शुरू की गई हैं। प्रसूता की निजता व गरिमा बनाए रखने के लिए दो वर्ष पहले जननी सुरक्षा वार्ड में पर्दे लगाकर केबिन बना दिए गए। महिला और पुरुष वार्ड में दो-दो बैडों पर ऑक्सीजन की पाइप पहुंचा दी गई। वहीं गर्मी शुरू होते ही मच्छरों से बचाव के लिए महिला व पुरुष वार्डों में पांच-पांच बैड पर मच्छरदानी तक लगाई गई।
सकारात्मक माहौल जरूरी‘चार साल पहले चिकित्सालय प्रभारी का पद संभाला। तभी से रोगियों को स्वच्छ वातावरण व बेहतर सुविधा देने के लगातार प्रयास जारी हैं। बड़ी समस्या डॉक्टरों की कमी के आगे ये बदलाव भले ही कम हों लेकिन रोगी को सकारात्मक माहौल देने में काफी हद तक कारगर हैं।’
डॉ. नीरज अरोड़ा, प्रभारी राजकीय चिकित्सालय श्रीकरणपुर।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -