- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsरसगुल्ले की फेक्ट्री के उद्घाटन से पहले फटा बॉयलर, मालिक व बेटे...

रसगुल्ले की फेक्ट्री के उद्घाटन से पहले फटा बॉयलर, मालिक व बेटे की दर्दनाक मौत

- Advertisement -

सीकर/ फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में बीती रात एक रसगुल्ले की फेक्ट्री में बॉयलर फटने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बीकानेर के डूंगरगढ़ के जालतसर गांव निवासी सांवरमल पुत्र पिताराम व बेटा अशोक हैं। जिन्होंने आशीर्वाद चौराहे पर रसगुल्ले की नई फेक्ट्री लगाई थी। फेक्ट्री का आज ही उद्घाटन होना था। जिसकी रात को तैयारियां चल रही थी। इसी बीच रात करीब 11 बजे ट्रीटमेंट प्लांट में सेफ्टी वॉल में लीक होने की वजह से बॉयलर फट गया। जिसमेें तेज धमाके के साथ दोनों पिता पुत्र के चिथड़े उड़ गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बॉयलर फटकर चार दीवारी को तोड़ता हुआ बाहर निकल गया। धमाके की आवाज भी करीब तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर दोनों के शव फतेहपुर के मुर्दाघर में रखवाए। जहां आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।
पिता को पास जाने से रोकता रहा बेटाजांच अधिकारी सबीर खान ने बताया कि घटना के दौरान फेक्ट्री में चार जने मौजूद थे। जिनमें से वॉल्व लीक होने पर दो शख्स तो इधर- उधर हो गए। जबकि सांवरमल व अशोक उसके पास ही रह गए। हादसे में बचे दोनों ने बताया कि इस दौरान अशोक ने पिता सांवरमल को बॉयलर से दूर रहने की हिदायत भी दे रहा था। लेकिन, संभवत: उसे ठीक करने के फेर में पिता व पुत्र दोनों उसकी चपेट में आ गए।
धरी रह गई उद्घाटन की तैयारी, सबकुछ तबाहपिता पुत्र ने रसगुल्ले की फेक्ट्री के उद्घाटन की पूरी तैयारी कर रखी थी। मशीनें सारी लग चुकी थी। नए भवन में रसगुल्ले के लिए दूध व अन्य समान भी मंगाया हुआ था। इसी बीच हादसे ने सबकुछ तबाह कर दिया। हादसे की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पानी की मोटर सहित वहां रखे उपकरणों तक के परख्च्चे उड़़ गये।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -