Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
दी बार एसोसिएशन जयपुर का शपथ ग्रहण समारोह , जो सबको साथ लेकर चले वही सच्चा राष्ट्रवादी– मुख्यमंत्री | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

दी बार एसोसिएशन जयपुर का शपथ ग्रहण समारोह , जो सबको साथ लेकर चले वही सच्चा राष्ट्रवादी– मुख्यमंत्री


जयपुर, 08 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर लोगों कोे बांटने की बजाय जो सबको साथ लेकर चले, वही सच्चा राष्ट्रवादी है। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता हमारे मुल्क की सबसे बड़ी पहचान है। तमाम जाति, धर्म एवं मजहब के लोग यहां भाईचारे से रहते आये हैं, जो मुल्क के इस ताने-बाने को बनाए रख सके, वही राष्ट्रवाद की बात कहने का हकदार है।
श्री गहलोत गुरूवार को जयपुर महानगर न्यायालय में दी बार एसोसिएशन, जयपुर की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के जो हालात है, उसमें हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि अपनी सामाजिक समरसता को बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ता इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकते हैं। संविधान की रक्षा की उन पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में कानूनविदें का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी जैसे नेताओं ने अपनी जान की परवाह नहीं की और इस देश को एकजुट तथा अखण्ड रखा। श्री गहलोत ने कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है। अपने धर्म के साथ-साथ दूसरे धर्मों का आदर करना हमारा कर्तव्य है, क्याेंकि कोई भी धर्म तोड़ने की शिक्षा नहीं देता। उन्होंने कहा कि यदि धर्म के नाम पर लोगों को यूू ही बांटा जाता रहेगा तो गांधी के सिद्धान्तों पर चलने वाला यह देश कहां जाएगा ?
श्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार न्यायपालिका और अधिवक्ता समुदाय की सुविधाओं एवं संसाधनों के लिए कोई कमी नहीं रखेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दी बार एसोसिएशन जयपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी सहित नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।

सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार जनघोषणा पत्र में किए गए अपने वायदों के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अधिवक्ता समुदाय की भूमिका अहम है।
परिवहन मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि हमारी सरकार ने मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग के खिलाफ मजबूत कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि कानून का सम्मान करना सबकी जिम्मेदारी है।
उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक ने कहा कि मुकदमों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है, लेकिन विगत दिनों में जयपुर महानगर न्यायालय ने लंबित मुकदमों का त्वरित निस्तारण कर मिसाल पेश की है।
दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी, महासचिव श्री सतीश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश कर्नल ने भी संबोधित किया। समारोह में महाधिवक्ता श्री एम.एस. सिंघवी, विधायक श्री रफीक खान, जयपुर महानगर न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एस. के. जैन, जिला न्यायाधीश जयपुर जिला श्री मदन गोपाल व्यास सहित बार काउंसिल, हाईकोर्ट एवं डिस्टि्रक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago