सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे में जीणमाता बस स्टेंड पर बुधवार को एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। हादसा अल सुबह करीब चार बजे हुआ। जिसमें दुकान में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक के मुताबिक आगजनी से करीब 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी के पास लक्ष्मी क्लॉथ स्टोर में आज सुबह चार बजे नजदीकी लोगों ने धुंआ उड़ते देखा। जो जल्द ही विकराल आग में तब्दील हो गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक अंजनी कुमार शर्मा को दी। खाटूश्यामजी से दमकल भी बुलाई। लेकिन, दमकल पहुंचने से पहले ही लोगों की भीड़ ने अपने स्तर पर ही पानी के टेंकर मंगाकर आग पर काबू की कवायद शुरू कर दी। जो काफी मशक्कत से बुझी। तब तक दुकान का सारा समान जलकर खाक हो गया। प्राथमिक जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने भी मौका मुआयना किया।
रात को ही रखा था दो लाख का नया मालत्योहारी सीजन को देखते हुए दुकान में नया माल लाया जा रहा था। कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया कि बीती रात को ही करीब दो लाख रुपए का नया माल दुकान में रखा था। जिसके बाद ही दुकानदार दुकान बंद कर घर लौटा था। लेकिन, सुबह दुकान खोलने से पहले ही वह आग के हवाले हो गया। उन्होंने बताया कि दुकान में करीब 25 लाख का कपड़ा जलकर राख हो गया। इसके साथ ही करीब 10 लाख रुपए की उधारी के लेन-देन का हिसाब भी जल गया।
फिर खली दमकल की कमीआगजनी के साथ कस्बे में एकबार फिर दमकल की कमी खली। करीब 30 किलोमीटर दूर खाटूश्यामजी से दमकल समय पर नहीं पहुंचने पर लोगों को अपने स्तर पर ही आग बुझाने के प्रयास करने पड़े। लोगों का कहना था कि उपखंड मुख्यालय होने पर भी दांतारामगढ़ में दमकल की सुविधा नहीं है। शासन व प्रशासन से बार बार गुहार के बाद भी कस्बेवासियों की सुनवाई नहीं हो रही।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -